क्राइममध्य प्रदेश

शाउमा विद्यालय सर्वा गोहद में पहुचेंगे कोटा से लाए जा रहे जिले के बच्चे

भिण्ड। कलेक्टर छोटे सिंह ने गोहद में स्थित शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सर्वा का निरीक्षण कर कोटा से लाये जा रहे जिले के बच्चों को उचित सुविधा किये जाने के निर्देश दिए उन्होंने बच्चों हेतु दो मेडिकल दल के माध्यम से चेकअप की व्यवस्था करवाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। साथ ही बच्चों के भोजन पानी की व्यवस्था ठीक रखने के निर्देश दिए इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत एनके पाठक सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। कलेक्टर छोटेसिंह ने कहा कि लॉकडाउन के कारण कोटा में पढ़ रहे जिले के बच्चे अपने घर नही आ पाए। प्रदेश के जो बच्चे कोटा में पढ़ रहे थे एवं लॉकडाउन की वजह से घर नही आ पाये, शासन द्वारा निर्णय लेकर ग्वालियर से बसें कोटा भेजी गयीं हैं जो प्रदेशभर के बच्चों को लेकर आयेंगी ओर उन्हें घर तक पहुँचायेंगी। जिले के बच्चे भी इन्ही बसों से लाये जा रहे हैं इन बच्चों को सर्वा गोहद में स्थित शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सर्वा लाया जाएगा। यहाँ बच्चों का एक बार मेडिकल परीक्षण फिर से किया जाएगा एवं बच्चों के भोजन पानी की व्यवस्था भी यही रखी गयी है। चेकअप एवं भोजन पश्चात बच्चों को अपने-अपने घर भेजा जाएगा।