मध्य प्रदेश

विद्यार्थी परिषद, के कार्यकर्ताओं ने धूमधाम से मनाया 72वां स्थापना दिवस

मेहगांव.Desk/ @www.rubarunews.com>> अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 72 वें स्थापना दिवस पर मेहगांव नगर इकाई के कार्यकर्ताओं द्वारा संगोष्ठी एवं माल्यार्पण का कार्यक्रम सरस्वती शिशु मंदिर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्राध्यापक आनंद मोहन जैन एवं मुख्यवक्ता जिला संयोजक अस्वनी त्यागी उपस्थित रहे। मुख्यातिथि आनंद जैन ने बताया कि विद्यार्थी परिषद आजादी के बाद से ही पिछले 72 वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र में ं कार्य करने वाला एक मात्र संगठन है। आज विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बडा छात्र संगठन बनकर विश्व के अनेक देशों में कार्यरत है। परिषद की कार्यशैली, अनुशासन, देश से प्रेम करना इस संगठन को अद्वितीय बना देता है। इस संगठन ने आज देश को ऐसा नेतृत्व दिया है जो वर्तमान राजनीति में देश के विभिन्न भागों में देश का प्रतिनिधित्व कर रहा है। मुख्यवक्ता अस्वनी त्यागी ने बताया कि परिषद के कार्यकर्ता वर्षभर हर परिस्थिति में समाज के लिये कार्य करते है।

वर्तमान में विश्व मे फैली आपदा कोविड.19 से लडने में भी परिषद के कार्यकर्ता पीछे नही हटे। कोविड-19 के दौरान कार्यकर्ताओं ने गरीबों को राशन वितरण हो या कोरोना योध्दाओं का सम्मानए मास्क व सैनिटाइजर का वितरण हो या डोर टू डोर स्क्रीनिंग हर तरह के कार्यों में प्रशासन की मदद की है। यही परिषद की विशेषता है। आज के कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र गुर्जर ने और आभार व्यक्त अंकित तोमर ने किया। कार्यक्रम के पश्चात नगर परिषद स्थित स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम में अभिषेक डंडोतिया, रोहित शुक्ला, भोले गुर्जर, विपिन राजौरिया, मनोज कुशवाह, अंशुल शुक्ला, बिजेंद्र त्यागी, बंटी शुक्ला, अवनीश त्यागी, अभिलाख चौरसिया, अंशू भदौरिया, मनीष गुर्जरए आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com