मध्य प्रदेशश्योपुर

शासकीय पीजी कॉलेज में साइबर अपराधों को रोकने के संबंध में सेमिनार आयोजित Seminar organized in relation to prevention of cyber crimes in Government PG College

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>>विश्व बैंक परियोजना अंतर्गत साइबर अपराधों की प्रकृति एवं इन्हें रोकने के लिए जागरूकता के संबंध में शासकीय पीजी कॉलेज श्योपुर में सेमिनार आयोजित की गई। आईसीटी कार्यक्रम के तहत आयोजित सेमिनार में डीआईओ कपिल पाटीदार ने कहा कि साइबर अपराध को रोकने के लिए आज मोबाइल तथा कम्प्यूटर का उपयोग करते समय बहुत सावधानी की आवश्यकता है, इसके कानूनी पहलुओं की जानकारी हमे होना चाहिए साइबर आपराधिक घटनाओं की बढ़ती दशाओं में प्रत्येक कार्य के लिए जागरूकता की आवश्यकता है। इस अवसर पर ई-दक्ष केंद्र से मास्टर ट्रेनर  दीपक कुशवाह ने साइबर अपराध की विभिन्न प्रकृति तथा सावधानी पर प्रकाश डाला तथा मोबाइल उपयोग करते समय किसी को भी ओटीपी बताने से पहले सावधानी का उल्लेख किया, अन्यथा इन्ही कारणों से ठगी के शिकार हो जाते है। इसी प्रकार मोबाइल या कम्प्यूटर का प्रयोग करते समय एंटी वायरस तथा किस प्रकार उसका सुरक्षित इस्तेमाल करें, इस सम्बंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई।

शासकीय पीजी कॉलेज में साइबर अपराधों को रोकने के संबंध में सेमिनार आयोजित Seminar organized in relation to prevention of cyber crimes in Government PG College

लीड कॉलेज प्राचार्य डॉ एसडी राठौर के निर्देशन में आयोजित कार्यक्रम में जिला सँगठक डॉ ओपी शर्मा ने कार्यक्रम की रूपरेखा पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम उच्च शिक्षा गुणवत्ता परियोजना के अंतर्गत डॉ रमेश भारद्वाज द्वारा आयोजित कराया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ सीमा चौकसे ने किया। डॉ एसएन शर्मा, डॉ सुभाषचंद्र शर्मा, डॉ विपिन बिहारी शर्मा, प्रो अरविंद दोहरे तथा अन्य स्टाफ उपस्थित रहा। अंत मे आभार प्रदर्शन डॉ रमेश भारद्वाज ने किया।