मध्य प्रदेश

विजयपुर बना कोरोना का नया हॉटस्पॉट , जिले में आज मिले 10 कोरोना संक्रमित

श्योपुरdesk/rubarunews.com>>>>covid19 कोरोना वायरस से कोई भी अछूता नही रहा है, सीएम हो या आम जन हो, हर कोई कोरोना से प्रभावित हुआ है।
मध्य प्रदेश के जिला श्योपुर में भी कुछ ऐसी ही स्थिति है कोरोना के कारण आज भी 24 घन्टे में मिले 10 संक्रमित। जिला अस्पताल से आई 12 जांच रिपोर्ट, में पाए गए 5 पॉजिटिव मरीज (जिनमे 2 हजारेश्वर कॉलोनी के निवासी है), एवं शाम को आयी जिला अस्पताल की रिपॉर्ट में मिले 5 और नए कोरोना संक्रमित जिनमे (03 विजयपुर 01 बड़ोदा एवं 01 कराहल के निवासी है)। खेर राहत की बात यह भी रही कि ग्वालियर डीआरडीओ से आई 36 जांच रिपोर्ट, में सभी नेगेटिव पाए गए।
बता दे कि कल भी विजयपुर में मिले थे करीबन 1 दर्जन संक्रमित।
जिसके बाद ज़िले में कुल मरीजो का आकंड़ा हुआ 328 एवं 244 मरीज पूर्ण स्वस्थ होचुकें है, एव नए मामलो के बाद एक्टिव केसेस की संख्या हुई 84।
बीते कुछ दिन से शहर में कोरोना के रिकॉर्ड मामले सामने आने के बाद, जिले में एक्टिव कन्टेनमेंट जोन की संख्या 56 होगई है।
देश की बात की जाए तो कल कोरोना संक्रमितों की संख्या को 23,71, 761 पार कर चुकी है जिनमे एक्टिव केसेस की संख्या 6,50, 931 है और 46,713 लोग कोरोना के कारण अपनी जान गवा चुके है।
मध्य प्रदेश प्रतिदिन आरहे 870 मरीजों के बाद में कुल मरीजों का आंकड़ा हुआ 41,604 एवं एक्टिव केसेस की संख्या 9,317 होगई है।