राजस्थान

राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान के चिकित्सकों ने ग्रामीणों का किया निःशुल्कउपचार

बूंदी.KrishnaKantRathore/ @www.rubarunews.com-  पंचायत समिति के0 पाटन की लेसरदा पंचायत के बंजारों का झोपड़ा गांव में राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान के चिकित्सकों द्वारा एक दिवसीय मोबाईल चिकित्सा केम्प आयोजित कर ग्रामीणों का निश्शुल्क उपचार किया गया।

शिविर प्रभारी अधिकारी डाॅ. राहुल शर्मा नें बताया कि कैंप में काॅरोना गाईड लााईन की पालना करते हुए रोगियों की निश्शुल्क जांच व आयुर्वेदिक दवाओं का वितरण किया गया। उन्होंने बताया कि इस दौरान संधि शूल, आमवात, अर्श (पाईल्स), मनोरोग, त्वक विकार, दोर्बल्य, नैत्र व कर्ण रोग, उदर विकार, कटिशूल, श्वास कास आदि का उपचार किया गया। उन्होंने बताया कि कैम्प में 109 रोगियो को लाभान्वित किया गया।

उन्होंने बताया कि संस्थान के निदेशक प्राॅफेसर संजीव शर्मा एवं समन्वयक प्रभारी डाॅ. मोहरपाल मीणा की प्रेरणा व प्रयासों से आमजन को अधिकाधिक आयुर्वेद की जानकारी उपलब्ध करवाने के साथ ही निश्शुल्क उपचार किया गया। इस दौरान डाॅ. अजय नायक, फार्मासिस्ट राजकुमार चतुर्वेदी, उमेश शर्मा, नरपत आदि ने सेवाऐं दी।