राजस्थान में सबसे पहले 100 दिवस रोजगार मिला दूगारी की गुलाब बाई के परिवार को
बूंदी.KrishnaKantRathore/ @www.rubarunews.com>> बूंदी जिले की दूगारी ग्राम पंचायत के कुम्हारिया गांव में निवास करनें वाली गुलाब बाई का परिवार वित्तीय वर्ष 2020-21 में महात्मा गांधी नरेगा योजना से 100 दिवस रोजगार पाने वाला राजस्थान का प्रथम परिवार बन गया है।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुरलीधर प्रतिहार नें बताया कि निर्धन रेखा से नीचे (बीपीएल) जीवन यापन करनें वाली अनुसूचित जनजाति की गुलाब बाई के 6 सदस्ययी परिवार को जिवीकोपार्जन के लिए महात्मा गांधी नरेगा योजना से 100 मानव दिवस रोजगार उपलब्ध करवाकर परिवार को संबंल प्रदान किया गया है।
वहीं लाभार्थी गुलाब बाई ने बताया कि लाॅकडाउन के कारण आर्थिक स्थिती काफी बिगड़ गई थी। परिवार को भोजन की व्यवस्था करनें में भी काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। ऐसे में महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत ग्राम पंचायत में ही रोजगार मिल जाने से परिवार की काफी हद तक समस्या का समाधान हो गया।