मध्य प्रदेश

रमजान को लेकर शांति समिति की बैठक सम्पन्न

मेहगांव.Desk/ @www.rubarunews.com>> मुस्लिम समुदाय के रमजान के त्यौहार को लेकर मेहगांव में शांति समिति की बैठक एसडीएम और एसडीओपी के द्वारा संपन्न हुई। अनुविभागीय अधिकारी गणेश जायसवाल ने मौलानाओं और शहर की काजी एवं मुस्लिम समाज के प्रतिष्ठित लोगो के साथ रमजान को लेकर बेठक की गई। बैठक में अधिकारियों ने कोरोना को लेकर सख्त निर्देश दिये है और बताया जो लोग मस्जिद में रहते हैं वही नमाज अदा करें बाहर का कोई भी मस्जिद के अंदर प्रवेश ना करें और भीड़ ना हो इसको लेकर ध्यान देना है। सोशल डिस्टेंस, मास्क और सैनिटाइजर का विशेष रूप से उपयोग करें शांति समिति की बैठक में एसडीओपी वीरेंद्र सिंह तोमर, थाना प्रभारी शिव प्रताप सिंह राजावत, सीएमओ राघवेंद्र शर्मा, पत्रकार प्रदीप चौधरी, हरिओम पुरोहित, पुरुषोत्तम राजोरिया अन्य थाना स्टॉप उपस्थित रहा। बैठक के दौरान अधिकारियों के बीच भी सोशल डिस्टेंस और सैनिटाइजर का भी उपयोग किया गया। इस दौरान एसडीएम ने निर्देशित किया कि मस्जिद के बाहर और बाजार में लगने वाली सिवइयां और मेवा की दुकानें न लगाकर गली मोहल्लों में ठेले चिन्हित कर जरूरती सामान की बिक्री की जायेगी।