मध्य प्रदेश

गेहू/सरसो उपार्जन केंद्रो का निरीक्षण कलेक्टर ने किया निरीक्षण

भिण्ड.Desk/ @www.rubarunews.com>> कलेक्टर छोटे सिंह ने भिण्ड, मेहगांव एवं गोहद में बनाये गए गेहूँ/सरसो के उपार्जन केंद्रो का निरीक्षण किया। उन्होंने विपणन सहकारी संस्था भिण्ड का सीडब्ल्यूसी, कृषि उपज मण्डी मेहगांव, कृषि उपज मण्डी गोरमी, उपार्जन केन्द्र मानहड, उपार्जन केन्द्र पिपाहडी, फतेहपुर एवं गोहद कृषि उपज मण्डी का निरीक्षण कर वहा की व्यवस्थाएँ देखी। सीडब्ल्यूसी भिण्ड खरीदी केन्द्र पर पटवारी योगेन्द्र सिंह तोमर ड्यूटी से अनुपस्थित पाए जाने पर कलेक्टरसिंह ने तत्काल उन्हें निलंबित करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए। कलेक्टर ने उपार्जन केन्द्रों पर उपस्थित कर्मचारियों को कोरोना संक्रमण को देखते हुए सुरक्षा रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सब लोग मास्क अनिवार्य रूप से लगाए, बार बार हाथ धोयें ,सोशल डिस्टन्सिंग का पालनकरे। उन्होंने कहा कि जिन किसानो को एसएमएस भेजा जाए उसके बाद उनसे फोन पर चर्चा भी की जाए एवं इसकी जानकारी उपार्जन हेतु बनाए गए नोडल अधिकारी या डीएसओ को प्रतिदिन दें।