राजस्थान

बूंदी उत्सव के उपलक्ष में बाटे मास्क जिला कलेक्टर ने कलेक्ट्रेट से की शुरुआत

बूंदी.KrishnaKantRathore/ @www.rubarunews.com-  बूंदी उत्सव इस वर्ष पर्यटन कैलेंडर के अनुसार 3 से 5 दिसंबर निर्धारित किया गया है, लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण इसका परंपरागत आयोजन नहीं हो सका है। बूंदी उत्सव के उपलक्ष्य में इस बार कोरोना से बचाव का संदेश देते हुए जिला कलक्टर आशीष गुप्ता ने बुधवार को सांकेतिक रूप से कलेक्ट्रेट में मास्क वितरण की शुरुआत की। उन्होंने मास्क नहीं पहने व्यक्तियों को मास्क दिए और आग्रह किया कि हमेशा मास्क पहन कर रहें तथा कोरोना से बचाव के अन्य उपाय भी गंभीरता के साथ अपनाएं। साथ ही अन्य को भी इन्हें अपनाने के लिए प्रेरित करें।
इसी तरह कलक्ट्रेट के बाहर व सूर्यमल्ल मिश्रण चैराहे पर बून्दी उत्सव समिति के सदस्यों नारायण मण्डोवरा, पंकज जोशी ने लोगो को मास्क वितरित किए।