राजस्थान

मकान किराया, बिजली बिल माफ करने की मांग को लेकर छात्रो ने प्रदर्शन किया

कोटा.K.K.Rathore/ @www.rubarunews.com>> लॉकडाउन के दौरान लोगों के रोजी- रोटी पर छाया संकट आज भी बरकरार है। ऐसे में बिजली बिल का भुगतान करना भी लोगों को संभव नहीं हो रहा। इसे देखते हुए शनिवार को राजकीय कला महाविद्यालय के बाहर बैनर तले छात्रों ने मकान किराया व बिजली बिल माफ करने की मांग को लेकर शांति पूर्ण रुप से प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारी छात्रों ने मुंह पर मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग की पालन करते हुये कड़ी धूप में राजकीय कला महाविद्यालय के मुख्य द्वार पर धरना प्रदर्शन किया और राज्य सरकार से बिजली बिल, मकान किराया माफ करने की मांग की।
छात्र नेता मनीष सामरिया ने कहा कि कोरोना महामारी में आम लोगों की दुर्दशा किसी से छिपी नहीं है। ऐसे में बिजली बिल लोगों के लिए आफत बनी हुई है। अगर राज्य सरकार ने तीन माह के बिजली बिल एवं मकान का किराया तत्काल माफ किया जाना चाहिए। अगर सरकार ने इस और कोई ध्यान नही दिया तो सभी छात्र मिलकर उग्र प्रदर्शन करेंगे। प्रदर्शन में शामिल कुशाल सिंह, पुलकित मेघवाल, धीरज गुर्जर, राजकुमार सुमन, दीपांशु कुशवाह, पीयूष कपूर, दीपक कुशवाह, अरशद पठान साथ उपस्थित रहे।