क्राइममध्य प्रदेश

मंदिर में चोरों ने बोला धावा, मोहल्ले वासियों की मदद से पुलिस ने किये गिरफ्तार

गोहद। शनिवार-रविवार रात लगभग 1:00 बजे के आसपास दो चोर राम जानकी मंदिर भानु की घटिया के अंदर से दान पेटी एवं सोने चांदी के भगवान के आभूषण सहित एक मूर्ति भी उठा कर ले गए उसके बाद जब दान पेटी को तोड रहे थे तो उसकी आवाज राहगीरों ने सुनी और उसने मोहल्ले वालों को सचेत किया मोहल्ले वालों की मदद से रात में गश्त कर रहे पुलिस ने शक के आधार पर आरोपी नरेंद्र बटी पुत्र ओम प्रकाश रावत भान सिंह पुत्र जयराम सिंह धानुक निवासी खरका थाना अटेर को पकड़ लिया जब उससे पूछताछ की तो उसने सारी घटना तुरंत बताई और बैसली नदी में मौके पर जाकर दान पेटी को जप्त किया और साथ ही दोनों चोरों के पास से मंदिर का चोरी किया हुआ भी सामान जप्त किया जिसमें फरियादी के अनुसार चोरी 50,000 से अधिक बताई जा रही है

यह सामान हुआ चोरी दो मुकुट चांदी के पीतल का सिंहासन ठाकुर जी की मूर्ति एक दान पेटी चोरी हो गई थी जो आरोपियों को पकड़कर जबत की पुलिस ने सभी आरोपियों को पकड़ कर नगर के मुख्य मार्गो से जुलूस निकालते हुए चोरी की हुई पेटी को साथ में लेकर थाने पहुंचे

वर्जन

सुबह से चोरी की सूचना मिलने पर फरियादी की अनुसार मामला कायम कर लिया था जिसमें आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे मशरूका जप्त किया है_

महेन्द्र धाकड थाना प्रभारी गोहद