राजस्थान

भाजपा ने मोदी सरकार 2 की प्रथम वर्षगांठ पर आयोजित होनें वाले विभिन्न कार्यक्रमों के लिये तय किये कार्यक्रम क्रियान्वयन संयोजक

बूंदी.KrishnaKantRathore/ @www.rubarunews.com>> भाजपा जिला अध्यक्ष छितर लाल राणा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार 2.0 की प्रथम वर्षगांठ पर जून के माह में चलने वाले 6 आयामों के कायक्रमों हेतु भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पुनिया के निर्देशानुसार कार्यक्रम क्रियान्वयन संयोजक नियुक्त कर दिये गये जिनके र्मागदर्शन में ये कार्यक्रम चलेंगे । उन्होने बताया कि भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री डॉ सत्यनारायण शर्मा को समन्वय,फाॅलोअप, डाक्यूमेंटेशन,रिपोटिंग कार्य , आई टी जिला सह सयोंजक ललित नामदेव को संकल्प विडियो निर्माण एवं वाट्सएप ग्रुप निर्माण मोनिटरिंग कार्य सम्पादित करवाना है। इसी प्रकार भाजपा के बूंदी शहर प्रवक्ता अभिषेक जैन को पत्रकारवार्ता एवं टाॅकिंग प्वाईंट के कार्य,जिला उपाध्यक्ष राधेश्याम बैरागी व रामबाबू शर्मा को बूथ संपर्क अभियान के माध्यम से प्रत्येक बूथ पर 50 परिवारों कोे संकल्प दिलानें का कार्य,जिला उपाध्यक्ष परमेन्द्र सिंह को मोर्चों गतिविधि एवं फेसकवर वितरण तथा सेनेटराईजेशन वितरण करवानें का कार्य,जिला प्रवक्ता व आईटी जिला संयोजक मनीष पाटनी को वीडियो कान्फैसिंग,आत्मनिर्भर भारत पर चर्चा एवं वर्चुअल रैली कार्य को क्रियान्वित करने होंगे।

जिला अध्यक्ष राणा ने बताया है कि भाजपा के अखिल भारतीय निर्णयानुसार,1 से 7 जून तक मोर्चा गतिविधियां जिनमें फेस कवर वितरण एवं सेनेटराईजेशन, 8 से 15 जून बूथ संपर्क अभियान,15 से 22 जून वर्चुअल रैली,वीडियो कान्फ्रेंस,मोर्चाे कान्फ्रेंस,21 जून योग दिवस ,1से15 जून तक प्रदेश,संभाग,जिला एवं पंचायत समिति स्तर पर पार्टी के नेताओं के द्वारा प्रेस कांफ्रेंस आयोजित करना । 22 जून से 28 जून वर्चुअल संवाद एवं वर्गवार संवाद के कार्यक्रम आयोजित होंगे।

सोनी ने बताया है कि आत्मनिर्भर भारत अभियान एवं मोदी सरकार 2.0 की उपलब्धियों के साथ कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूकता एवं सर्तकर्ता बढाने पर ही इन कार्यक्रमों का मुख्य फोकस होगा। यह जानकारी एक विज्ञप्ति में भाजपा जिला प्रवक्ता मनीष पाटनी ने दी ।