बाल अधिकार के लिए कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे
भिण्डrubarudesk/@www.rubarunews.com> सर्वोदय संत लल्लूदद्दा जनसेवा समिति की वार्षिक आमसभा की बैठक सर्वोदय आश्रम हमीरापुरा में आयोजित की गई। अध्यक्षता संस्था अध्यक्ष श्रीनारायण शर्मा ने की। बैठक का शुभारंभ सर्वधर्म प्रार्थना से किया गया। इसमें पिछली कार्रवाई की पुष्टि के साथ संस्था द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई। बैठक में चर्चा के बाद चार निष्क्रिय सदस्यों की सदस्यता समाप्त करने का निर्णय लिया गया।
इस अवसर पर संस्था सचिव पहलवान सिंह भदौरिया ने बाल विवाह पर रोक एवं जागरूकता करने की बात करते हुए जलवायु परिवर्तन पर चिंता जाहिर की और पर्यावरण संरक्षण एवं जैविक खेती पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि बच्चों के अधिकारों को सुनिश्चित कर उन्हें जागरूक करने के लिए कार्यक्रमों का आयोजन किए जाने तथा युवाओं एवं महिलाओं की आजीविका को बढ़ाने हेतु कार्य करने का निर्णय लिया गया। बैठक में महावीर सिंह, अंगद सिंह, सुरेन्द्र सिंह, मोहर सिंह, राजबहादुर सिंह, रिपुदमन सिंह, बलराम सिंह, राघवेन्द्र, विनोद कुमार, लखपति शर्मा, सुरेन्द्र सिंह, रामवीर सिंह मुन्ना, श्रीकृष्ण शर्मा, रामशंकर शर्मा, उमेश शर्मा, सुभाष बौहरे, भूरेसिंह, डॉ. रामबाबू शर्मा आदि सदस्यगण मौजूद रहे।