बसपा जीतेगी भिण्ड जिला की सभी नगरपालिका परिषद: बौद्ध
लहार। बहुजन समाज पार्टी के तत्वावधान में बसपा राष्ट्रीय अध्यक्षए पूर्व मुख्यमंत्री उप्र बहिन कुमारी मायावती के 15 जनवरी को बसपा जनकल्याणकारी दिवस के रूप मे मनाएगी, जिसकी तैयारी के लिये एवं कैसे नगर पालिका परिषद पर बसपा का झंडा लहरायगा जायेगा। इस पर बोलते हुए मुख्य अतिथि जोन के प्रभारी एड. दिलीप बौद्ध ने बोलते हुए कहा की बसपा भिण्ड जिला की सभी नगर पालिका और नगर परिषद जितने वाली है हमे किसी के वहकावे मे नही आना है भाजपा कांग्रेस दोनो एक ही है यह दोनो सिर्फ जनता का शोषण करती है बसपा का आंदोलन महापुरुषों का आंदोलन है लहार और दबोह के कार्यकर्ता बहुत मेहनत करते है इसलिये लहार और दबोह तो बसपा के खाते मे जाऐगीए कांग्रेस पर निशान साधते हुए कहा कि हम किसी से कमजोर नही है कमजोर तो वो लोग है जिन्हे दबोह मे प्रत्याशी भी नहीं मिला तो बसपा को तौड़कर प्रत्याशी बनाया। आज कांग्रेस और भाजपा बसपा से डरी हुई है अध्यक्षता शिवदयाल कतरोलिया ने की। इस मौके पर लाल सिंह कुशवाह जोन प्रभारी बसपा, सुनील बघेल जिला अध्यक्ष, श्याम सिंह कुशवाह जिला उपाध्यक्ष, शिवचरन कुशवाह बरिष्ट नेता, एड. दिनेश दोहरे विधानसभा उपाध्यक्ष, सीपी कनेरिया महासचिव, छोटे सिंह रायपुरिया पूर्व विधानसभा अध्यक्ष, वीरू धनोलिया पूर्व विधानसभा महासचिव बसपा लहार, देवानंद नायक, राष्ट्रीय कवि नरेश बाबू, मुकेश रायपुरिया जिला संयोजक, रमेश फौज, लालाराम गंगवाल, रामपाल, सत्येंद्र कुशवाह, रूपसिंह, आदर्श राजावत, शिवराज, प्रभू दयाल कनेरिया, रामप्रकाश कुशवाह, रामकली नेता, धनसिंह राठौर विधानसभा कोषाध्यक्ष एवं सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।