आम मुद्देताजातरीनमध्य प्रदेश

ओला प्रभावित क्षेत्रों का विधायक एवं कलेक्टर ने किया दौरा

भिण्ड.Desk/ @www.rubarunews.com>> क्षेत्रीय विधायक संजीव सिंह कुशवाह एवं कलेक्टर छोटेसिंह ने विधानसभा क्षेत्र भिण्ड के कई ग्रामो मेें ओला से प्रभावित सरसो एवं गेहूॅ की फसलों मे हुए नुकसान का क्षेत्र का दौरा कर जायजा लिया गया। साथ ही राजस्व अधिकारियो से चर्चा कर सर्वे कार्य शीघ्र प्रारंभ कर रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए। जिससे राहत राशि शीघ्र ही वितरित की जा सके। क्षेत्रीय विधायक एवं कलेक्टर ने भिण्ड विधानसभा क्षेत्र के ग्राम अहरोली, अतरसूमा, बीसलपुरा, पुरा डूमना, सगरा, ककहरा, महुअनकापुरा, कोट, हार की जमेह, रौरा, सरसई, मधूपुरा, सनई एवं ग्राम द्वार क्षेत्र का भ्रमण कर ओले से फसलो को हुए नुकसान का जायजा लिया। उन्होंने किसानों को आश्वस्त किया कि प्रदेश सरकार एवं जिला प्रशासन इस संकट की घडी में किसान भाईयों के साथ खडी है।  भ्रमण के दौरान अनुविभागीय राजस्व अधिकारी इकबाल मोहम्मद, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, क्षेत्र के आरआई, पटवारी उनके साथ थे।

क्षेत्रीय विधायक संजीव सिंह कुशवाह एवं कलेक्टर छोटेसिंह ने भिण्ड विधानसभा क्षेत्र के ग्राम अहरोली, अतरसूमा, बीसलपुरा, पुरा डूमना, सगरा, ककहरा, महुअनकापुरा, कोट, हार की जमेह, रौरा, सरसई, मधूपुरा, सनई एवं ग्राम द्वार क्षेत्र के ओला प्रभावित किसानो की फसलो के अवलोकन के दौरान अधिकारियों से चर्चा की। साथ ही राजस्व अधिकारियो को निर्देश दिए कि किसानो की ओला से प्रभावित सरसो और गेहूॅ आदि के नुकसान का तत्काल सर्वे कराया जाऐं। उन्होंने कहा कि सर्वे में इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि कोई पात्र प्रभावित किसान सर्वे कार्य से न छूटे। कलेक्टर ने कहा कि सर्वे कार्य के लिए टीम गठित की जा चुकी है। साथ ही इन टीमो के माध्यम से सर्वे का कार्य शीघ्र पूरा कराया जाएगा। जिससे ओला से प्रभावित किसानो की फसलो के नुकसान का आंकलन शीघ्र किया जा सके। साथ ही प्रभावित बाजिब किसानो को नुकसान के आधार पर नियमानुसार राहत राशि प्रदान करने मे आसानी होगी। एसडीएम इकबाल मोहम्मद एवं तहसीलदार ने बताया कि ओला प्रभावित किसानो की फसलो का आंकलन करने के लिए सर्वे टीम गठित की जा चुकी है। सर्वे रिपोर्ट आने पर क्षति का आंकलन किया जावेगा।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com