दतियास्वास्थ्य

बच्‍चों के स्‍वास्‍थ्‍य के लिये राज्‍य सरकार वचनबद्ध- कमलू चौबे

दतिया.Desk/ @www.rubarunews.com>>म.प्र.शासन द्वारा कोरोना काल में बच्‍चों को अच्‍छी शिक्षा एवं भोजन की उपलब्‍धता रहे इस क्रम में प्राथमिक एवं माध्‍यमिक शाला के बच्‍चों को अरहर की दाल एवं सोयाबीन के तेल पैकेट उपलब्‍ध करवाये जा रहे है। सरकार की यह योजना बच्‍चों के स्‍वास्‍थ्‍य के लिये वचनबद्ध है। उपरोक्‍त विचार जनपद पंचायत के उपाध्‍यक्ष कमलू चौबे द्वारा शा.मा.वि. जिगना , नौनेर एवं सलैयापमार कार्यक्रमों में व्‍यक्‍त किये इस अवसर पर दतिया बी.आर.सी. राजेश शुक्‍ला , प्राचार्य जिगना आलोक खरे , मंगल सिंह यादव एस.एम.सी.अध्‍यक्ष,विनोद शिवहरे सरपंच ग्राम जिगना राघवेन्‍द्र मिश्रा समाजसेवी,बी.ए.सी.लक्ष्‍मण पैंकरा , राजकुमार मिश्रा ,प्रधानाध्‍यापक सियाराम शर्मा ,जनशिक्षक कपिल परमार एवं प्रशांत मिश्रा उपस्थित रहे। दाल एवं तेल के पैकेट वितरण कार्यक्रम जनपद शिक्षा केन्‍द्र अंतर्गत आज  कई क्षेत्र में जनप्रतिनिधि वितरित कर रहे है। इसी क्रम में आज दतिया जनपद के अध्‍यक्ष रीता सतीश यादव द्वारा शा.मा.वि.बसवाहा में दाल एवं तेल के पैकेट वितरित किये गये। रीता सतीश यादव द्वारा बच्‍चों को शिक्षा में गुणवत्‍ता के साथ स्‍वास्‍थ्‍य के लिये आवश्‍यक सुझाव दिये । इस कार्यक्रम में प्राचार्य बसवाहा , जनशिक्षक प्रदीप त्रिपाठी , राजकिशोर दांगी ,उपस्थित रहे । इसी क्रम में ग्राम पंचायत अगोरा एवं दुर्गापुर में जनपद पंचायत की सदस्‍य श्रीमती क्रांति ब्रजेश यादव द्वारा बच्‍चों को दाल के पैकेट एवं तेल के पैकेट वितरित किये गये । इन कार्यक्रम में प्राचार्य दुर्गापुर श्री बी.के.पटवा ,जनशिक्षक देशबंधु त्रिपाठी ,बी.ए.सी.प्रमोद जाटव एवं धीरेन्‍द्र सिंह परमार उपस्थित रहे।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com