ताजातरीनराजस्थानस्वास्थ्य

बच्चों को पिलाई स्वर्ण प्राशन ड्राप

बून्दी.KrishnaKantRathore/@www.rubarunews.com- राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय बालचंद पाडा परिसर में रोगी कल्याण समिति, रोटरी क्लब एवं भामाशाहो की ओर से निशुल्क स्वर्ण प्राशन शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रोटरी क्लब अध्यक्ष लक्ष्मीचंद गुप्ता व भामाशाह घनश्याम जोशी रहे। अध्यक्षता आयुर्वेद विभाग के उपनिदेशक डाॅ. जगदीश प्रसाद शर्मा ने की। समारोह में भामाशाहो का सम्मान भी किया गया।
वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डाॅ. सुनील कुशवाह ने बताया कि शिविर में अब तक 2063 बच्चों को स्वर्ण प्राशन ड्राप पिलाई जा चुकी है। उन्होंने बताया कि इस ड्राप से बच्चों में रोग प्रतिरोधक क्षमता और आईक्यू लेवल बढा है। इसके साथ ही बुद्धि का भी विकास हुआ है। शिविर में आंचल प्रसूता केन्द्र प्रभारी डाॅ. पारूल सोनी, जरावस्था केन्द्र प्रभारी डाॅ. विजेन्द्र कुमार मीणा, डाॅ.विकास शर्मा, डाॅ. हरिशंकर मालव, डाॅ.गोबरी लाल मालव, कम्पाउण्डर लोकेशनारायण शर्मा, हीरालाल बैरवा, राप्रकाश, तेजमल प्रजापत, गजराज सिंह, रामभरोस मेहरा, गजेन्द्र सिंह सोलंकी, हेमलता श्रृंगी, परिचारक जाकिर हुसैन एवं गजराज बाई ने सेवाएं दी।
कार्यक्रम में रोगी कल्याण समिति के प्रबंधक कार्यकारिणी सदस्य अनिल शर्मा, चन्द्रप्रकाश सेठी, महेश पाटौदी, विठ्ठल सनाढ्य, घनश्याम जोशी, राकेश सुवालका, धु्रव व्यास, हाशम भाई मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन रोगी कल्याण समिति के कोषाध्यक्ष के.सी. वर्मा ने किया।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com