आम मुद्देराजस्थान

फसल काटनेवालों को पहनना होगा मास्क

बूंदी.KrishnaKantRathore/ @www.rubarunews.com>> राज्य सरकार द्वारा फसल कटाई के संबंध में काश्तकारों हेतु आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए हैं । जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने किसानों एवं कृषि कार्य से जुड़े व्यक्तियों से अपील की है कि वह दिए गए दिशा निर्देशों की पूर्ण पालना करें । कोरोना वायरस के मद्देनजर आवश्यक दूरी बनाना, स्वयं की सुरक्षा,उपकरणों की सफाई इत्यादि का पूर्ण ध्यान रखा जाए।
जिला कलेक्टर ने बताया कि फसल कटाई यथासंभव मशीन चालित उपकरणों से की जावे। हस्त चलित कटाई उपकरण काम में लेने पर उपकरणों को दिन में कम से कम 3 बार साबुन के पानी से कीटाणु रहित किया जावे।फसल कटाई में सोशल डिस्टेंसिंग की सख्ती से पालना की जावे।खेत में फसल काटने, खाना खाते समय एक व्यक्ति से दूसरे दूसरे व्यक्ति के मध्य कम से कम 5 मीटर की दूरी रखी जावे। खाने के बर्तन अलग अलग रखें तथा प्रयोग के बाद साबुन के पानी से अच्छी तरह साफ करें। एक व्यक्ति द्वारा काम में लिए गए उपकरणों को दूसरा व्यक्ति कदापि काम नहीं लें। कटाई करने वाले सभी व्यक्ति अपने अपने उपकरण ही काम में लेवे। कटाई के दौरान बीच-बीच में अपने हाथों को साबुन के पानी से अच्छी तरह साफ करते रहें। कटाई कार्य अवधि में पहले दिन पहने कपड़े दूसरे दिन काम में नहीं लिए जाएं। काम में लिए कपड़ों को अच्छी तरह धोकर धूप में सुखाने के बाद ही दोबारा काम में लिया जाए। कटाई के दौरान सभी व्यक्ति अपनी अलग-अलग पानी की बोतलें रखें। कटाई करने वाले सभी मास्क का प्रयोग करें। अगर किसी व्यक्ति को खांसी, जुकाम, बुखार, सर दर्द, बदन दर्द आदि के लक्षण है तो उसे फसल कटाई कार्य से अलग रखें तथा तत्काल अपने निकटतम स्वास्थ्य कर्मी को सूचित करें। खेत में पर्याप्त मात्रा में पानी व साबुन की उपलब्धता रखें। थ्रेसिंग कार्य के दौरान भी सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क का प्रयोग खाने व पानी के बर्तनों का प्रयोग आदि सभी सावधानियों का पूर्ण गंभीरता से पालन किया जाए।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com