प्रदर्शनी से ले रहे कोरोना से बचाव जी सीख
बूंदी.KrishnaKantRathore/ @www.rubarunewsworld.com- कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे विशेष जागरूकता अभियान के तहत आयोजित गतिविधियों के कड़ी में सूचना एवं जन संपर्क विभाग द्वारा तैयार सेल्फी बोर्ड कलेक्ट्रेट परिसर में लगाए गए हैं जिन पर आमजन रूचि पूर्वक सेल्फी ले रहे है तथा फोटो खिंचवाकर मै सर्तक हूॅं का संदेश दे रहे है। सेल्फी बोर्ड जिला परिषद न्यायालय जागरूकता प्रदर्शनी स्थिल मुख्य चैराहे आदि स्थानों पर रखे जाऐंगे।
कोविड-19 जागरूकता प्रदर्शनी 30 तक
कोविड़-19 जागरूकता अभियान के अन्तर्गत जिला मुख्यालय स्थित आर्ट गैलरी में चल रही जागरूकता प्रदर्शनी में आमजन आकर कोरोना से बचाव के उपायों को जान रहे हैं केाई परिवार के साथ तो कोई मित्रों के साथ प्रदर्शनी का अवलोकन करने आ रहे है। सूचना एंव जन संपर्क विभाग की प्रदर्शनी में कोविड़-19 से बचाव उपाए चित्रों के माध्यम से बताए गए है। मास्क का उपयोग करने, बार-बार हाथ धोने, दो गज की दूरी रखने तथा सार्वजनिक स्थानों पर नहीं थूकने की जरूरी जानकारी दी जा रही है। प्रदर्शनी 30 जुलाई तक चलेगी।