प्रकृति स्वस्थ तो हम स्वस्थ पौधारोपण के साथ दिया कोरोना से जंग का संदेश
बून्दी.KrishnaKantRathore/ @www.rubarunews.com- कोविड-19 विशेष जागरुकता अभियान के अंतर्गत चल रहे ग्रीन बूंदी सेफ बूंदी सप्ताह में विभिन्न संस्थानों द्वारा एवं व्यक्तिगत तौर पर पौधरोपण किया जा रहा है। भारत स्काउट गाइड तथा उमंग संस्थान द्वारा बुधवार को पौधरोपण कार्यक्रम किए गए। स्काउटगाईड द्वारा बाबई में पौधरोपण से ‘प्रकृति स्वस्थ तो हम स्वस्थ‘ का संदेश दिया गया।
इस अभियान के अंतर्गत कार्यक्रम समन्वयक सर्वेश तिवारी के निर्देशन में स्काउट यूनिट एवं इको क्लब बाबई के द्वारा प्रकृति स्वस्थ तो हम स्वस्थ कार्यक्रम के तहत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बाबई के परिसर में पौधरोपण कार्यक्रम के अंतर्गत स्काउट मास्टर राजेश कुमार कुमावत के नेतृत्व में पौधे रोपे गए। प्रधानाचार्य रेखा मीणा ने पहला पौधा लगाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसी क्रम में विज्ञान क्लब के प्रभारी अमित कुमार शर्मा, जगदीश मेहरा, बाबूलाल मीणा, रेशमा अब्बासी, महावीर सोनी, हेमलता वर्मा, ऋषि कुमार, राम महेश मीणा, हरभजन मीणा, रामजानकी पारेता शिक्षक गण एवं राज्य पुरस्कार प्राप्त स्काउट रामकेश बेरवा, नितेश बैरवा, राकेश बैरवा एवं राजमल वर्मा आदि ने कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए पौधे लगाए एवं इनकी देखरेख का संकल्प लिया।
उमंग संस्थान द्वारा घर-घर औषधीय पौधे रोपने के लिए प्रोत्साहित किया गया तथा गृहणियों द्वारा एलोविरा, तुलसी, गिलोय आदि के पौधे लगाए गए।
—–