आम मुद्देमध्य प्रदेश

पूर्व विधायक हेमंत कटारे की बीजेपी कराना चाहती है हत्या: देवेश शर्मा

भिण्ड। अटेर से कांग्रेस के पूर्व विधायक श्री हेमंत कटारे ने फेथ बिल्डर्स पर आयकर विभाग का छापा पड़ने पर मंत्री अरविंद भदौरिया व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के बिल्डर राघवेंद्र तोमर से रिश्ते उजागर किए तो बिल्डर राघवेंद्र ने सोशल मीडिया के माध्यम से पूर्व विधायक हेमंत कटारे को खुलेआम धमकी दी। इस धमकी से साफ हो गया है कि बिना संरक्षण के कोई बिल्डर किसी जनप्रतिनिधि को सार्वजनिक रूप से धमकाने का साहस नहीं जुटा सकता, ऐसे में बिल्डर की ओर से साफ शब्दों में धमकी भरा वीडियो जारी कर यह स्पष्ट कर दिया है कि बिल्डर राघवेंद्र की मंत्री अरविंद भदौरिया व सीएम शिवराज सिंह चौहान से गहरी निकटता है। यह बात अटेर कांग्रेस प्रवक्ता देवेश शर्मा ने कही। उन्होंने कहा कि इससे पहले भाजपा के शासनकाल में पूर्व विधायक पर कई झूठे आपराधिक प्रकरण दर्ज करवाये गए, क्योंकि उनके पिता कांग्रेस के कद्दावर नेता स्व सत्यदेव कटारे जी ने नेता प्रतिपक्ष रहते हुए व्यापम व डम्पर घोटालों जैसे बड़े मामलों को उजागर किया था। जिसमे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व भाजपा के कई बड़े नेताओं के नाम इन घोटालों से जुड़े थे। उसके बाद उपचुनाव में भाजपा को हार का सामना करना पड़ा था उसकी खीज उनके पुत्र पूर्व विधायक हेमंत कटारे से निकाली जा रही है। इतना ही नहीं हाल में उनके सुरक्षाकर्मियों को भी हटा लिया गया है। जिससे स्पष्ट दिखाई दे रहा है भाजपा श्री कटारे की हत्या कराना चाहती है। इस आशंका को लेकर अटेर कांग्रेस प्रवक्ता देवेश शर्मा उर्फ सोनू ने सरकार को चेताते हुए कहा कि यदि पूर्व विधायक कटारे के साथ कोई अनहोनी होती है तो इसकी पूरी जिम्मेदारी शिवराज सरकार व भाजपा की होगी। इसलिए शिवराज सरकार पूर्व विधायक कटारे की सुरक्षा में सुरक्षाकर्मियों को पुनः तैनात करे।ण्ड्््ड