पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से मिर्ची बाबा ने की मुलाकात, 16 सीटों पर जल्द सौंपेंगे प्रबल दावेदारों की सूची
गोहद.Desk/ @www.rubarunews.com>> मध्य प्रदेश में विधानसभा के उपचुनाव होने हैं इस चुनाव के लिए कांग्रेसी एवं बीजेपी अपने- अपने दावेदारों की खोजबीन में लगी हुई है यह चुनाव आम विधानसभा चुनाव की तरह बिल्कुल नहीं नजर आ रहे हैं चुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस दोनों में ही चुनाव जीतने अपने-अपने दावे पेश कर रहे हैं उपचुनाव के नतीजे के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा की मध्यप्रदेश में किस पार्टी की सरकार बनेगी चुनाव की तैयारियों में प्रत्याशी अपने-अपने क्षेत्र में चुनाव जीतने के लिए पूरी ताकत झोंकने में जुटे हुए हैं वही आजकल चर्चा का विषय स्वामी वैराग्य नंद गिरी महाराज मिर्ची बाबा ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से चंबल संभाग की 16 सीटों पर विशेष चर्चा की जिसमें मिर्ची बाबा ने भिंड जिले की विधानसभा क्षेत्र 13 गोहद से प्रदेश महामंत्री किसान कॉन्ग्रेस के टिकट पर पूर्व में नगर पालिका अध्यक्ष प्रत्याशी रहे डॉ. राजकुमार देशलहरा को प्रबल दावेदार बताते हुए कहा कि 10 साल से गोहद विधानसभा में सक्रिय तौर पर कार्य कर रहे हैं 88 पंचायतों में एक अच्छा नेटवर्क है इनकी गैस एजेंसी भी है जिससे विधानसभा में सभी वर्ग के लोगों से जुड़ाव है अगर डॉ.देशलहरा को कांग्रेस पार्टी द्वारा टिकट दिया जाए तो परिणाम चौकाने बाले आ सकते है क्योंकि स्थानीय होने के साथ ही पढ़े लिखे युवाओं को आगे लाने से कांग्रेस मजबूत होगी मिर्ची बाबा की बात पर सहमति जताते हुए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने राजकुमार देशलहरा को गोहद के टिकट का आश्वासन दिया है और गोहद विधानसभा में तैयारी करने को कहा है वहीं दूसरी ओर धर्मगुरु मिर्ची बाबा का नाम भिंड जिले की मेहगांव विधानसभा से सुर्खियों में है वह भी विधानसभा चुनावी मैदान में उतर सकते हैं स्वामी वैराग्य नंद अभी चुनाव लडऩे के लिए स्पष्ट जवाब नहीं दे रहे हैं मिर्ची बाबा ग्वालियर चंबल क्षेत्र की 16 सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशियों की मजबूती एवं पकड़ को भाप रहे हैं मिर्ची बाबा (स्वामी वैराग्य नन्द गिरी महाराज) ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं छिंदवाड़ा सांसद नकुल नाथ के साथ आगामी 24 विधानसभा सीटों पर होने वाले चुनाव के बारे में चर्चा की तथा पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मिर्ची बाबा को चम्बल क्षेत्र की 16 सीटों पर मुख्य दावेदारों की सूची तैयार कर अवगत कराने को कहा।