राजस्थान

पुलिसकर्मी और पत्रकार का कोरोना योद्धाओं के रूप में किया सम्मान…..

बून्दी.KrishnaKantRathore/ @www.rubarunews.com>> – खेल मंत्रालय भारत सरकार नेहरू युवा केंद्र बूंदी कार्यालय के अंतर्गत जिला कलेक्टर आशीष गुप्ता के दिशा निर्देशों के अनुसार 8 से 15 अगस्त तक ‘अगस्त क्रांति सप्ताह’ का आयोजन किया गया। जिसमें सभी कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया गया। राष्ट्रीय स्वयं सेविका मंदिरा सिंह व दीपा मेवाड़ा द्वारा जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय बूंदी लाइन पुलिस में जिला पुलिस अधीक्षक शिवराज मीणा को सम्मान में पौधा भेंट स्वरूप किया।

जिला अधीक्षक ने बताया कि कोरोना काल में 24 घंटे सभी योद्धाओं ने मिलकर कार्य किया। किसी भी प्रकार की विकट समस्याओं में सहयोग करने का आश्वासन दिया और अन्य पुलिसकर्मियों में भवानी सिंह, मुकेश कुमार, भगवान सिंह, ओमप्रकाश, कुलदीप हाडा व पत्रकार कमलेश शर्मा, कृष्णकांत राठौड़, मनमोहन शर्मा, धर्मराज मीणा को माला पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया। साथ ही गौशाला में किसान सम्मेलन आयोजन के तहत गौ चारा डाला गया।