पीएम,सीएम के विरुद्ध आपत्तिजनक पोस्ट डालने पर जेई पर पुलिस प्रकरण दर्ज कराने की मांग
श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com- सोशल मीडिया के माध्यम से प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के खिलाफ अभद्रता पूर्ण टिप्पणी करने एवं समाज विशेष के खिलाफ पोस्ट डालने को लेकर भाजपा नेताओं ने आज जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर पुलिस प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की मांग की है। भाजपा नेताओं ने ज्ञापन देते हुए बताया कि म.प्र.म.क्षे.वि.वि.कं.लिमिटेड में कार्यरत जे.ई.संजय शाक्य द्वारा लगातार सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट को शेयर कर रहे हैं तो वहीं एक समाज विशेष के खिलाफ अभद्र और आपत्तिजनक पोस्ट डाल रहे हैं जिससे भाजपा का कार्यकर्ता एवं आम नागरिकों में रोष व्याप्त है। वहीं एक शासकीय सेवा में कार्यरत व्यक्ति के लिए इस प्रकार का कृत्य बेहद शर्मनाक होकर दंडनीय अपराध की श्रेणी में आता है। भाजपा नेताओं ने कहा कि इस सम्बंध में शीघ्र कार्यवाही करते हुए जेई संजय शाक्य के खिलाफ तत्काल पुलिस प्रकरण दर्ज किया जाये एवं इन्हें शासकीय सेवा से भी कार्यमुक्त किया जाये। ज्ञापन देने वालों में भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह जाट, डाॅ. गोपाल आचार्य, शशांक भूषण, भाजयुमो जिलाध्यक्ष राघवेन्द्र जाट, दीपक वाल्मिकी, दीपेश गोयल, विक्की बंसल, महावीर मीणा, विशाल आचार्य आदि मौजूद थे।