निशुल्क नेत्र जाँच व ऑपरेशन परामर्श शिविर मे 150 रोगी हुए लाभान्वित
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- बूंदी में राज्य कर्मचारियों, पेंशनर्स तथा जरुरत मंद रोगियों व पीड़ित मानवता की सेवा का ध्यान में रखकर उमंग संस्थान और अग्रवाल आई एंड स्किन हॉस्पिटल द्वारा निशुल्क नेत्र रोग जाँच व ऑपरेशन परामर्श शिविर का आयोजित हुआ। निशुल्क नेत्र जाँच व ऑपरेशन परामर्श शिविर का शुभारंभ संस्थान के उपाध्यक्ष एवं साइबर पीस स्वयंसेवक लोकेश जैन और सचिव कृष्ण कान्त राठौर ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इस अवसर पर सम्बोधित करते हुऐ लोकेश जैन ने परमार्थ की सेवा को ईश्वर की सेवा बताया। इन्होंने डॉ. गुप्ता के कार्य की सराहना भी की। इस अवसर पर डॉ.संजय गुप्ता ने अस्पताल द्वारा दी जा रही सुविधाओं और सेवाकार्यो की जानकारी दी। अस्पताल के प्रबंधक जय सिंह सोलंकी ने बताया कि इस शिविर में 150 रोगी लाभान्वित हुए, जिनमें से 25 रोगी कैशलेस मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चयनित किए गए। जिन्होंने मोतियाबिंद, कालापानी, नाखूना, नासूर, भेंगापन, मूंदी पलके,आँखों की एलर्जी, ड्राई आई , बच्चो में होने वाला मोतियाबिंद, बच्चो का नासूर, दृष्टिदोष चोट के पश्चात बनने वाला मोतियाबिंद मधुमेह एवं उच्च रक्तचाप से होने वाली परदे की बीमारियों सहित नेत्र रोगों की जांच व उपचार प्रदान किया गया। शिविर में एक माह के शिशु को भी आंखों मे आ रही समस्या पर परामर्श देकर समाधान किया गया। इस अवसर पर संस्थान के समन्वयक सर्वेश तिवारी, एजु सेल के कुश जिन्दल, प्रभा जिन्दल, नवल त्रिपाठी, विनोद मेहरा,, मोहित चौधरी, पवन सोनी, मनोज मीणा, शिवराज चौधरी, शिव टेलर, शिखा, सीताराम बैरवा, पृथ्वीराज बैरवा आदि मौजुद रहे।