कोरोनॉमध्य प्रदेश

नही थम रहा है कोरोना का ग्राफ, एक महिला डॉक्टर सहित श्योपुर में मिले 08 संक्रमित

श्योपुर desk/rubarunews.com>>>> देश भर के साथ साथ मध्य प्रदेश के श्योपर जिले भी कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ता जारहा है। आज जिले में आये 221 सैंपल में 08 संक्रमित पाए गए हैं। जिला अस्पताल से आई पहली रिपोर्ट के 23 सैंपल में 05 संक्रमित मिले जिनमे 39 वर्षीय व 35 वर्षीय पुरुष सलापुर से, 61 वर्षीय बुजुर्ग पिपलदी से, 23 वर्षीय युवक वार्ड-9 मधुबन कॉलोनी से, 42 वर्षीय पुरुष वार्ड-13 गांधी नगर से कोरोना पॉजिटिव पाए गए एवं जिला अस्पताल से आई दूसरी 23 लोगो को जांच रिपोर्ट में भी 03 संक्रमित मिले है जिनमे 45 वर्षिय महिला डॉक्टर व 11 वर्षीय बालक वार्ड-4 से और 30 वर्षीय पुरुष वार्ड;7 शिवपुरी रोड से संक्रमितों में शामिल है। पर राहत पूर्ण बात यह रही की GRMC के सभी 70 और DRDE के 25 सैंपल और सामुदायिक हेल्थ सेंटर विजयपुर के 25 सैंपल ,सामुदायिक हेल्थ सेंटर करहाल के 30 सैंपल एवं सामुदायिक हेल्थ सेंटर बड़ौदा के 25 सैम्पल में सभी नेगेटिव पाए गए है। बता दे कि कल देर रात ग्वालियर DRDE से आये रिपोर्ट में भी 05 संक्रमित पाए गए थे।
जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 838 होगई है जिनमे 670 लोग पूर्ण स्वस्थ होचुकें है एवं 168 करीब एक्टिव कैसस है एवँ जिले के अब तक 18,407 लोगो के सैंपल लिए जाचुके है जिसके कारण जिले में वर्तमान में 161 एक्टिव कन्टेनमेंट जोन बनाए जाचुके है ।
मध्य प्रदेश के कोरोना आंकडो पर नजर डाले तो कुल संख्या भी 1,19,899 के पार होचुका है ,जिनमे 22,228 एक्टिव कैसस है और 95,490 लोग पूर्ण स्वस्थ होकर लौट चुके है। देश भर में 85000 नए कोरोना के मामलें सामने आने के बाद कोरोना के आंकड़े 60,41,638 के पार जा चुका है, जिनमे करीब 9,64,719 एक्टिव कैसस है, ओर 49,81,099 लोग पूर्ण स्वस्थ होचुकें है एवं 94,971 लोगो की कोरोना के कारण मृत्यु होचुकि है