मध्य प्रदेश

नपा निर्वाचन प्राधिकृत अधिकारियों की बैठक संपन्न

भिण्ड/लहार.Desk/ @www.rubarunews.com>> जनपद पंचायत लहार में नगरीय निकाय के निर्वाचन से संबंधित लहार विधानसभा की सभी चारों नगर परिषदों के प्राधिकृत अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई जिसमें प्रमुख रूप से सभी प्राधिकृत अधिकारियों को सूचित एवं निर्देशित किया गया कि 7 मार्च से 11 मार्च तक आप अपने-अपने निर्धारित  वार्डों में संपर्क कर तीन प्रकार की मतदाता सूचियों जिनमें शिफ्टिंग विलोपन और संशोधित वेरिफिकेशन किया जाना है विधानसभा निर्वाचन की वोटर लिस्ट को देखकर इन सूचियों का मिलान करना है और मतदाता की वास्तविक पहचान करना है कि वह उसी वार्ड का निवासी है और उसकी फोटो और आयु सूची अनुसार मिलान खाती है 7 मार्च से 11 मार्च तक बार्ड में संपर्क कर इन सूचियों का अध्ययन करना है  औऱ इन दिनांकों में  कोई भी फॉर्म नहीं भरना है इसके पश्चात सभी प्राधिकृत अधिकारियों को 22 अप्रैल से 30 अप्रैल 2020 तक सभी को अपने-अपने निर्धारित बार्ड के पोलिंग बूथों पर दावे आपत्ति एवं फार्म भरना है नगरी निकाय के निर्वाचन के लिए मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 26 मई 2020 को किया जाएगा प्राधिकृत अधिकारियों को यह पूरी जानकारी मास्टर ट्रेनर के.के.शर्मा एवं सैयद जी के द्वारा दी गई। गुरुवार की बैठक में प्रमुख रूप से एसडीएम लहार ओमनारायण सिंह, सीईओ जनपद पंचायत लहार व तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार और मुख्य नगरपालिका अधिकारी लहार महेश पुरोहित एवं दबोह सीएमओ आरएन खेंगर, आलमपुर सीएमओ अशोक यादव और मिहोना सीएमओ केएन तिवारी और सभी चारों नगर परिषदों के प्राधिकृत अधिकारी बैठक में उपस्थित हुए।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com