आम मुद्देमध्य प्रदेश

देश की स्वच्छ राजनीति के लिए युवाओं की भागीदारी जरूरी: बघेल

भिण्ड। युवा कांग्रेस का स्थापना दिवस एवं भारत छोड़ो आंदोलन की 78वी वरसी पर भूता कोठी प्रांगण में युवा कांग्रेस जिला इकाई भिण्ड द्वारा गरिमायमी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें जिला कांग्रेस अध्यक्ष जयश्रीराम, प्रदेश सचिव रामप्रकाश यादव, सेवादल यंग ब्रिगेड प्रदेशाध्यक्ष धर्मेन्द्र भदौरिया, उपाध्यक्ष विश्ववीर सिंह कुशवाह, महामंत्री एवं प्रवक्ता डॉ. अनिल भारद्वाज, नगर कांग्रेस अध्यक्ष संजय भूता, शहर अध्यक्ष प्रदीप जैन गुड्डा की उपस्थिति में युवा कांग्रेस अध्यक्ष आशीर्वाद शर्मा एवं कुलदीप गुर्जर द्वारा युवा कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में युवा कांग्रेस का झण्डा रोहण कर सलामी दी और सत्य निष्ठा की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम का संचालन संजय भूता ने किया।
मुख्य अतिथि जिला कांग्रेस अध्यक्ष जयश्रीराम बघेल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि युवा वर्ग को आगे किए बिना स्वच्छ और मजबूत राजनीति की कल्पना नहीं की जा सकती। युवा किसी भी दलए समाज की रीढ़ की हड्डी की तरह होता हैए इसकी मजबुती हमारी जिम्मेदारी है। प्रदेश कांग्रेस सचिव रामप्रकाश यादव ने कहा कि युवाओं के कंधे पर बड़ी जिम्मेदारी है। उन्होंने युवाओं को प्रेरणा देते हुए एकजुटता और लगन के साथ पार्टी हित में काम करने की बात कही। मप्र सेवादल कांग्रेस यंग ब्रिगेड अध्यक्ष के धर्मेन्द्र सिंह भदौरिया पिंकी ने युवाओं को आकर्षित किया तथा युवा वर्ग की राजनीति को ही सफल राजनीति का रास्ता बताया। उन्होंने कहा कि युवा कांग्रेस राजनीति का सफल माध्यम हैए यहीं से बड़े.बड़े राजनेताओं से अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत की थी। युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष आशीर्वाद शर्मा ने जिले में आगामी समय होने वाले दो उपचुनाव तथा नगरीय निकाय चुनाव के लिए युवाओं को अभी से जुटने को कहा। कांग्रेस के मीडिया प्रमुख डॉ. अनिल भारद्वाज ने भी युवा कांग्रेस के सहयोग और कार्यों की सराहना कीए साथ ही बढ़ती बेरोजगारी को लेकर केन्द्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया। युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष विश्ववीर सिंह कुशवाह विस्से ने कहा कि लोकतंत्र की हत्या करने वाले लोगों को आज जावाब देने का समय हैए 35 करोड़ में पार्टी और समाज को धोखा देने वालों को आप जैसे युवा ही जवाब देने में सहायक सिद्ध होंगे। कार्यक्रम में शहर अध्यक्ष प्रदीप जैन गुड्डा, युवा कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष कुलदीप गुर्जर, संदीप मिश्रा, जिला सचिव राहुल कुशवाह आदि ने अपने विचार रखे। इस अवसर पर विक्रम उपाध्याय, शिवांश शर्मा, विकास सिंह, अंकित तोमर, रवि सोनी, रवि हिन्नारिया, आशीष दुबे, अर्पित परमार, चिराग शिवहरे, प्रतीक श्रीवास्तव, राज किरण शिवहरे सहित तमाम युवा कार्यकर्ता मौजूद रहे।