देव वाटिका से युवक की बाइक हुई चोरी
भिण्ड.Desk/ @www.rubarunewsworld.com>> गोहद थाना क्षेत्र के देव वाटिका परिसर मेंं एक युवक शादी समारोह में शामिल होने के लिए गया था, इसी दौरान बाइक को बाहर खड़ी कर अन्दर चला गया, जब निकलकर आया तो बाइक स्थान पर नहीं, मिली जिसकी आसपास के इलाके में तलाश करने पर भी पता नहीं चला तो थाने पहुंचकर अज्ञात चोरों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज करायी। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर चोर के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस के अनुसार गिर्राज पुत्र रामनिवास शर्मा निवासी त्यागी नगर मुरार ग्वालियर क्षेत्र के देव वाटिका में शामिल होने के लिए स्प्लेंडर प्रो बाइक क्र.एमपी07 एमएक्स0216 पहुंचा था, बाइक को खड़ी कर अन्दर चला गया, इसी दौरान चोरों ने उसकी बाइक चोरी कर ले गये। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर बाइक चोर के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।