दतिया के आदेशपुरा में पलायन से लौटे 48 मजदूर
दतिया @ rubarunews.com जिले के आदिवासी मजरा आदेशपुरा के मजदूर फसल कटाई हेतु उत्तरप्रदेश के आगरा जिले में पलायन कर गए थे लेकिन राष्ट्रीय महामारी कोरोना के कहर से उन्हें वापस अपने गांव आना पड़ा। दतिया के आदेशपुरा में उत्तरप्रदेश के आगरा से वापस आए मजदूरों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण। आदिवासी मजरा आदेशपुरा ग्राम पंचायत अगोरा जिला दतिया में आगरा उत्तरप्रदेश से आए 48 व्यक्तियों की सूचना मिलने पर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश दतिया दिनेश खटीक के निर्देशन में पैरालीगल वोलेंटियर रामजीशरण राय संचालक स्वदेश ग्रामोत्थान ने जिला स्तर पर संचालित कोरोना कंट्रोल रूम में मनोज द्विवेदी जी को दी। स्वास्थ्य विभाग द्वारा गठित दल द्वारा अदेशपुरा मजरा पर पहुँचकर आगरा उत्तरप्रदेश से आए मजदूर महिला पुरूष व बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
पीएलव्ही दल के सदस्यों द्वारा घर घर जाकर वर्तमान में राष्ट्रीय आपदा कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए सभी से बार बार हाथ धोने, भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचने, मास्क का उपयोग करने व सोशल डिस्टेंस बनाये रखने के साथ ही लॉक डाउन के प्रशासनिक नियमों व निर्देशों का पालन करने हेतु आव्हान किया ताकि हम स्वयं संक्रमित होने से बचकर परिवार व समुदाय के अन्य सदस्यों को सुरक्षित करने की पहल में सहयोगी बन सकें।
उपस्थित सभी रहवासियों को समाइस देकर पम्पलेट वितरित किये गए। उक्त स्वास्थ्य परीक्षण व जागरूकता प्रक्रिया में स्वास्थ्य विभाग के दल में डॉ. आलोक श्रीवास्तव, एमपीएस अभिलाष यादव, सरपंच हरीराम जाटव के साथ ही पीएलव्ही वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता रामजीशरण राय, अशोककुमार शाक्य, सरदार सिंह गुर्जर व पीयूष राय सम्मिलित रहे। शंकर आदिवासी, दिनेश आदिवासी, राजेश आदिवासी, मनका आदिवासी, डरू आदिवासी, कुंती आदिवासी, माया आदिवासी, मालती आदिवासी आदि उपस्थित रहे। उक्त जानकारी पीएलव्ही रामजीशरण राय ने दी।