त्रिपाल व्यापारी की लूट करने वाला एक आरोपी गिरफ्तार
दतिया/ @rubarunewsworld.com गत सप्ताह जिले के सिविल लाइन थानाक्षेत्र के अंतर्गत हुई व्यापारी के साथ हुई लूट की घटना में कार्यवाही करते हुए सिविल लाइन पुलिस ने मगलवार को त्रिपाल व्यापारी की लूट करने वाला एक आरोपी किया गिरफ्तार।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सिविल लाइन पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अनिल कुशवाह पुत्र गोविंद कुशवाहा को झांसी बाईपास रोड से लूट के आरोपी को गिरफ्तार किया।त्रिपाल व्यापारी नितिन गंधी के साथ कट्टे नौक पर दिनारा रोड कपाली आश्रम के पास लूट की वारदात को अनिल कुशवाहा नामक दिया था अंजाम ।
लूट के आरोपी के पास 31 हजार 400 रुपए की नगदी बरामद सहित गिरफ्तार। पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौर व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आरडी प्रजापति व एसडीओपी गीता भारद्वाज के निर्देशन में सिविल लाइन टीआई राजू रजक, आरक्षक हेमंत प्रजापति, राघवेन्द्र गुर्जर, पावन अहम भूमिका रही।