आम मुद्देताजातरीनमध्य प्रदेशशिक्षा

डॉ नरोत्तम मिश्रा को अभिभावक संघ ने ज्ञापन सौंपा

दतिया @rubarunews.com कोरोना महामारी की भयावहता को दृष्टिगत रखते हुए सरकार ने लॉक डाउन को प्रभावी रखा गया। सभी विद्यालयों में भी शैक्षणिक कार्य/ परीक्षाएं आदि गतिविधियां बाधित रहीं किन्तु अभिभावकों से स्कूल संचालकों द्वारा फीस जमा करने का दबाव बनाया जा रहा है। जबकि अभिभावकों के आमदनी के सभी स्रोत बन्द रहे ऐसे में वे फीस का भुगतान कैसे कर सकें। इसी मांग को लेकर अभिभावक संघ ने लगातार स्कूलों से मांगी जा रही फीस, से परेशान होकर अभिभावकों ने मध्य प्रदेश शासन के गृह एवं स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्री नरोत्तम मिश्रा से उनके दतिया निवास पर जाकर मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा।

कोविड-19 के कारण सबसे ज्यादा फर्क बच्चों की पढ़ाई पर पड़ा है, सारे स्कूल बंद होने के बावजूद भी लगातार विद्यालय संचालकों द्वारा फीसमांगी जा रही है, जिससे अभिभावकों को लॉक डाउन होने की वजह से सारे बाजार बंद है। व्यापार ठप पड़े हैं। मध्यम वर्ग के लोगों को किसी भी सरकार द्वारा कोई मदद प्रदान नहीं की गई।

इसीलिए दतिया के अभिभावकों ने संघ के माध्यम से मंत्री जी को ज्ञापन प्रस्तुत किया ज्ञापन देने वालों में मनोज तिवारी (अध्यक्ष), अजय राज शर्मा(सचिव), चंद्रकांत मोरिया, सत्यनारायण शास्त्री, रविंद्र कुमार, विजय शर्मा ,आलोक श्रीवास्तव, संजय बिजपुरिया, रत्नेश बिजपुरिया, प्रशांत शर्मा, आनंद यादव, सुंदर पवन गुप्ता, कंचन चऊदा, विपुल नीखरा, जयेंद्र चऊदा, उमेश सीपोलिया धर्मेन्द्र, अरविंद गुप्ता, संजय श्रीवास्तव, राजेश श्रीवास्तव, पुनीत गुप्ता, चंद्रपाल शर्मा, रोहित शर्मा, राजा बुंदेला एवं कई अभिभावकों की उपस्थिति रही।