जीवन का आधार हैं पौधे: रामदास महाराज
भिण्ड.Desk/ @www.rubarunews.com>> जिले के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल ददरौआ धाम में गुरुवार को मंदिर परिसर में अशोक, बोटलपाम, मोरपंख, आयकश, फाएकश के 108 पौधों लगाते हुए धाम के महंत श्रीश्री 1008 महामंडलेश्वर श्री रामदास जी महाराज ने कहा कि पेड़ हमारे जीवन का आधार हैं। इनसे हमें प्राण वायु के रूप में ऑक्सीजन प्राप्त होती है, फल मिलते हैं, छांव प्राप्त होती है। इसके अलावा कई अनेक लाभ मिलते हैं।
उन्होंने कहा कि घर के बाहर वृक्ष लगाने से प्राकृतिक शोभा बढ़ती है और वातावरण शुद्ध होता है। आज के युग में मनुष्य पेड़-पौधों पर ध्यान न देते हुए मशीनों पर ज्यादा ध्यान दे रहा है, जबकि प्रकृति के विरुद्ध चलने से मानव जीवन पर संकट बढ़ता जा रहा है। मनुष्य को पेड़-पौधों के लगाने की परंपरा अपने जीवन में डालना चाहिए, जिससे आने वाली पीढ़ी उसका अनुसरण करे। इस अवसर पर श्री राधिकादास जी महाराज, श्री अयोध्यादास महाराज, ओमप्रकाश शास्त्री, पवन शास्त्री, संतोष कटारे, शिव शंकर कटारे, मिच्चू बाबा आदि विशेष रूप से मौजूद रहे।