क्राइममध्य प्रदेश

चोरी का ट्रैक्टर व दो ट्रॉली सहित एक मारूती सियाज बरामद, आरोपी गिरफ्तार

भिण्ड.ShashikantGoyal/ @www.rubarunews.com>> पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तथा एसडीओपी लहार एवं हेड क्र्वाटर मोतीलाल कुशवाह के निर्देशन में वाहन चोरों के विरूद्ध चलाये जा रहे धर पकड़ अभियान के तहत मिहोना पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी हैए जिसमें चोरी का माल खपाने आये चोरों की सटीक जानकारी मुखबिर के जरिये मिलने पर चोर सरगना टीम का एक सदस्य को घटनास्थल से धर दबोचा तथा शेष पांच चकमा देकर फरार हो गये, सभी आरोपीगणों के विरूद्ध मामला दर्ज करए पकडऩे हेतु दविश दी जा रही हैं।

मिहोना थाना प्रभारी संजय सोनी से मिली जानकारी के अनुसार बताया गया कि मुखबिर के जरिये गुप् सूचना प्राप्त हुई कि कुछ चोर चोरी के वाहन बेचने मिहोना आये हुये हैंए जो इस समय बंथरी की पुलिया भिण्ड मिहोना रोड़ पर खड़े हुये हैं, तभी मिहोना पुलिस ने तत्काल दबबल के साथ मुखबिर के बताये गये स्थान पर दविश दी तो वहाँ से मानवेन्द्र सिंह पुत्र जगदीश यादव उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम सिलौआ थाना रामपुरा जिला जालौन उत्तरप्रदेश को पकडकर उससे पूछताछ की गई तो उसने बताया कि अन्य पाँच सहयोगी चोर जो तेज सिंह यादव, गोलू यादव, बंटी यादव सभी निवासी अंतियन का पुरा व सोनू उर्फ योगेन्द्र सिंह तथा आशीष जाटव दोनों निवासी कामेत इटावा उत्तरप्रदेश के साथ मैं आया था, पुलिस की भनक लगते ही वह पांच आरोपी भाग निकले।

आरोपी ने उगला चोरी का राज

गिरफ्तार आरोपी मानवेन्द्र सिंह पुत्र जगदीश यादव ने पुलिस की गिरफ्त में आते ही चोरी का सारा राज ताश की पत्तों की तरह उगल दिया, उसने बताया कि मारूति सियाज कार नोईडा से चोरी की गई है और ट्रेक्टर ट्रॉली इटावा के ग्राम फूपई थाना इकदिल से चोरी किया गया है एवं उक्त सभी वाहनों को आज मिहोना में बेचने के लिए आये हुये थे तभी हमारे सभी मँसूबें फेल हो गये।

पांच हजार कर दिया था लालच

गिरफ्तार आरोपी मानवेन्द्र सिंह ने पुलिस की प्राथमिक पूछताछ में बताया कि सभी चोरी के वाहनों को में आरोपी तेज सिंह यादव, गोलू यादव, बंटी यादव, सोनू सिंह एवं आशीष जाटव के कहने पर उनके साथ आया था, मुझे पांच हजार रूपये प्रति वाहन देने का लालच दिया गया था, लालच के चक्कर में इन चोरों के साथ आ गयाए जिसका खामियाजा मुझे भुगतना पड़ा।

मिहोना पुलिस चोरी के वाहनों की जानकारी में जुटी

मिहोना थाना प्रभारी संजय सोनी ने बताया कि चोरी के वाहनों की जानकारी जुटाई जा रही है अभी फिलहाल जब्त सुदा मारूती सियाज गाड़ी विगत 11 फरवरी 2021 को नोईडा से चोरी हुई थी, जिसकी रिपोर्ट थाना बिसरख जिला गौतम बुद्ध नगर एवं पॉवरट्रक ट्रेक्टर 18 फरवरी 2021 को चोरी थाना इकदिल इटावा में दर्ज है। संबंधित थानों को सूचित कर दिया गया है।

चोरी के वाहनों की कीमत पुलिस ने आंकी 26 लाख

मिहोना थाना प्रभारी संजय सोनी ने बताया कि सभी वाहन जिसमें एक पॉवर ट्रक ट्रेक्टर जिसकी बाजारू कीमत लगभग सात लाख रूपये एवं दो ट्रोली जिसकी कीमत लगभग चार लाख रूपये तथा एक मारूती सियाज कार कीमत लगभग 15 लाख रूपये एवं कुल वास्तविक कीमत लगभग 26 लाख रूपये के सभी वाहन हैं।