आम मुद्देराजस्थान

जिले में कोरोना का अब तक कोई पाॅजिटिव केस नहीं

बूंदी.KrishnaKantRathore/ @www.rubarunews.com>> बूंदी जिला अभी तक कोरोना संक्रमण से मुक्त रहकर ग्रीन जोन बना हुआ है जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण की जांच व्यवस्था को और पुख्ता बनाने के लिए केंद्र सरकार के निर्देशानुसार चुनिंदा स्थानों पर ढाई सौ रेंडम सैंपल लिए जाएंगे उन्होंने बताया कि रेंडम सेंपलिंग के लिए नैनवा रोड स्थित वार्ड 33 , जजावर गांव तथा केशोरायपाटन के वार्ड 14 का चयन किया गया है.उक्त स्थानों पर चिकित्सा विभाग की टीम द्वारा रेंडम सैंपल लिए जाएंगे . इस व्यवस्था मे सैंपल लिए गए व्यक्ति को अस्पताल में या आइसोलेशन में नहीं रखा जाएगा बल्कि सैंपल लेने के बाद घर पर ही सामान्य रूप से रखा जाएगा अतः आमजन इस व्यवस्था में सहयोग करें.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. जी.एल. मीणा ने बताया कि अब तक 184 सेंपल लिए गए हैं, इनमें 9 सैंपल रिजेक्ट होने के बाद 161 सैंपल नेगेटिव आ चुके हैं। उन्होंने बताया कि 14 सेंपल की रिपोर्ट अभी पेंडिंग है।