मध्य प्रदेश

जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान 222 आवेदको के पत्रो पर कार्यवाही

श्योपुर.Desk/@www.rubarunews.com>> कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल की अध्यक्षता में राज्य शासन के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम जनसुनवाई का आयोजन आज निषादराज भवन श्योपुर पर किया गया। इस जनसुनवाई के दौरान शहरी एवं ग्रामीण अंचल से आये 222 आवेदनों के निराकरण के लिए विभागवार कार्यवाही की गई। जिसमें 91 आवेदन सहरिया परिवार की मुखिया महिलाओं के शामिल है। जनसुनवाई के दौरान सीईओ जिला पंचायत  हर्ष सिंह, एवं विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी, पत्रकार और शहरी, ग्रामीण क्षेत्र से आए नागरिक उपस्थित थे।
कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने जनसुनवाई में आए शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के नागरिक  कन्हैया पुत्र जगनू निवासी ग्राम दुबैरा तहसील विजयपुर, सीयाराम पुत्र ब्रजलाल जाति बैरवा निवासी कोटरा, बंशीलाल निवासी अम्बेडकर नगर , रमेश पुत्र हजारी आदिवासी ग्राम शंकरपुर ,महेश आदिवासी पुत्र रघू आदिवासी निवासी ग्राम बेहरावदा , उसमान खां पुत्र मुंशीखां निवासी वार्ड क्र 04 श्योपुर ,रामस्वरूप पुत्र श्रीमान्या आदिवासी निवासी ग्राम ककरधा ,बद्रीलाल पुत्र पांचुलाल निवासी ग्राम राधापुरा, धारासिंह मीणा पुत्र ग्राम जैदा ,रामनाथ पुत्र जग्गा आदिवसी निवासी ककरधा, ओमप्रकाश शर्मा बिजलीघर माता मदिर,बसंती बाई ग्राम जावदेश्वर लेखराज पुत्र कसतूरचंद्र निवासी राधापुरा सहित 273 आवेदनो पर कार्यवाही की गई। जिसमें सहरिया परिवार की महिलाओं के 131 आवेदन आदिम जाति कल्याण विभाग को 01 हजार रूपये की सहायता राशि के भिजवाये गये।
जनसुनवाई के दौरान शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के नागरिकों से प्राप्त सीमांकन,

बिकलांग पेंशन, राशन पर्ची, विद्युत, राशनकार्ड, आर्थिक सहायता, वृद्धावस्था पेंशन, आवास, अतिक्रमण, नामांतरण, आर्थिक सहायता, कुपोषण से जंग के लिए एक हजार रूपए की सहायता, खसरा की नकल, सीमाकन, छात्रवृत्ति, किसान सम्मान निधि,मृत्यु प्रमाण पत्र,धोखाधडी, पानी आदि के आवेदनों पर भी गंभीरता पूर्वक कार्यवाही की। जनसुनवाई के दौरान आए नागरिकों को पावती भी उपलब्ध कराई गई।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com