‘ग्रीन बूंदी सेफ बूंदी’ सप्ताह के तहत किया पौधारोपण
बूंदी.KrishnaKantRathore/ @www.rubarunewsworld.com>> कोविड-19 विशेष जागरुकता अभियान के अंतर्गत चल रहे ‘ग्रीन बूंदी सेफ बूंदी’ सप्ताह के तहत शुक्रवार को जिले के विभिन्न स्थानों पर पौधारोपण के कार्यक्रम हुए।
विजयगढ के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला कमिश्नर जगदीश प्रसाद शर्मा एवं प्रभारी कमिश्नर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी हिंडोली लखमा राम मीणा ने पौधारोण किया। जागरुकता अभियान के तहत ही स्काउटर शंभू दयाल शर्मा के नेतृत्व में हट्टीपुरा स्कूल में स्काउट गाइड द्वारा ग्रीन बेल्ट की साफ-सफाई और औषधिय पौधों का रोपण किया गया।