गांव में अजगर सांप देख ग्रामीण हुए भयभीत
भिण्ड.Desk/ @www.rubarunewsworld.com>> रौन थाना क्षेत्र के ग्राम ररुआ रोड महुआ वाला बाग में जब ग्रामीणों ने एक अजगर सांप देखा तो हडक़ंप मच गया, जिसकी सूचना तुरंत लोगों ने डायल 100 व फोरेस्ट विभाग को दी गई मौके पर पहुंचकर अजगर सांप को पकडक़र जंगल में ले गये। जिसके बाद ग्रामीणों ने चेन की सांस ली। सांप देखकर गांव के लोग भयभीत हो थे।
स्थानीय लोगों ने बताया शुक्रवार दोपहर गांव ररुआ रोड महुआ वाला बाग में बच्चे खेल रहे थे, इसी दौरान उन्होनें एक अजगर सांप देखा तो भयभीत हो गये, जिसके बाद गांव में देखने के लिए भीड़ एकत्रित होने लगी। ग्रामीणों ने तुरंत सूचना वन विभाग व डायल 100 को दी, मौके पर पहुंचे वन विभाग के अधिकारी रामप्रकाश व पायलेट सुरेश लहरी ने टीम के साथ सांप को पकडऩे में सफलता हांसिल हुई और उसे पकड़ कर जंगल में ले जाकर छोड़ा गया। जिसके बाद ग्रामीणों ने टीम को धन्यवाद दिया।