गाँधी जी की जयंती पर बरुन्धन के छात्रों ने दी बापू को अनूठी श्रद्धाजंली….
बून्दी.krishnaKantRathore/ @www.rubarunes.com- राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में पढ़ने वाली भावना गौतम और उसके भाई ने पत्थरों पर गाँधी जी, लाल बहादुर शास्त्री, गाँधी जी के तीन बंदर जो की मास्क पहने हुए है, आदि चित्रों को बड़ी ही खूबसूरती से पत्थरो पर उकेर कर बापू को अनूठी श्रद्धाजंली दी।
इस कार्य की प्रेरणा उन्हें शोभा कँवर मेम के माध्यम से मिली जो उन्हें हमेशा कुछ न कुछ नया करवाती रहती हैं। बापू की खूबसूरत तस्वीर को इन बच्चों ने प्रधानाचार्य श्री अशफाक गौरी को सौंपा।