राजस्थान

गहलोत सरकार हर मोर्चे पर हुई फेल -राणा

बूंदी.KrishnaKantRathore/ @www.rubarunews.com>> भारतीय जनता पार्टी जिला बूंदी ने राजस्थान सरकार द्वारा बढ़ाये गए किसान कल्याण के नाम पर 2 % मंडी टेक्स को तुरन्त वापस लेने की मांग को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष छितर लाल राणा व बूंदी विधायक अशोक डोगरा के नेतृत्व मेंआज जिला कलक्टर के माध्यम से राज्यपाल महोदय के नाम ज्ञापन दिया ।
भाजपा जिला प्रवक्ता मनीष पाटनी ने बताया कि राजस्थान सरकार की और से मंगलवार को कृषि जिन्स पर दो फीसदी किसान कल्याण टेक्स लगाया गया हे कांग्रेस सरकार का यह निर्णय इस मुश्किल दोर में राजस्थान के खाद पदार्थ व्यापारियों के लिए घातक साबित होगा i राज्य का ईमानदार व्यापारी अपने व्यापर से अलग हो जायेगा i राजस्थान में गेहू, चना, सरसों सरप्लस हे सरसों का तेल बनकर बाहर जाता हे तथा चने की भी दाल बनकर बाहर जाती हे जिससे किसानो को भी कृषि उपज का अच्छा दाम मिलता हे i
 कृषि जिन्स पर दो फीसदी किसान कल्याण टेक्स लगा देने से न केवल किसान को अपनी जिन्स का दाम कम मिलेगा बल्कि उद्योगों को भी इसका भार वहन करना पड़ेगा परिणाम स्वरूप बहार जाने वाले मॉल का मुनाफा ख़तम हो जायेगा ,मिले बंद हो जायेगे बेरोजगारी बढेगी i मध्यप्रदेश व् गुजरात के मुकाबले राजस्थान में पहले से ही मंडी टेक्स ज्यादा हे i
प्रदेश में कृषि जिन्स पर अभी तक 1.60 % मंदी शुल्क लगता हे अब किसान कल्याण टेक्स के नाम पर 2% टेक्स बड़ा कर 3.60% कर दिया गया हे जिसका सीधा असर आम आदमी पर पड़ेगा i
बड़ी मुश्किल से मंडिया खोलने के बाद किसानों को उनकी फसल का पैसा मिलना शुरू हुआ था और मंडी से माल खरीदकर ग्रामीण क्षेत्र के व्यापारी अपने धंधे में जुटने लगे थे. ऐसे समय में 2% किसान कल्याण टैक्स लगाना राजस्थान की जनता किसानों और व्यापारियों के हित में नहीं है.
जिला भाजपा अध्यक्ष राणा ने गहलोत सरकार पर हर मोर्चे पर विफल होने का आरोप लगाया व पुरजोर आवाज से किसान ,व्यापारी, आम जनता विरोधी कृषि जिन्स पर दो फीसदी किसान के खिलाफ टेक्स वापस लेने की मांग की
ज्ञापन सोशल डिस्टेंसिनग रखते हुए दिया गया व ज्ञापन देने वालो में पूर्व मंत्री गोपाल पचेरवाल ,जिला महामंत्री योगेन्द्र श्रृंगी, लक्ष्मण सिंह हाड़ा, सुरेश अग्रवाल, जिला उपाध्यक्ष रामबाबू शर्मा,तेजनारायण दुबे,शिशुपाल मीणा, जिला मंत्री संपत जैन, पवन चौहान मंडल अध्यक्ष बूंदी महावीर खंगार,तालेड़ा मंडल अध्यक्ष राधेश्याम गुर्जर ,के पाटन भाजयुमो महामंत्री शशि शर्मा उपस्थित रहे
अंत मे विधायक अशोक डोगरा के निवास पर जिला बैठक संम्पन्न हुई जिसमें सभी ने एक स्वर सरकार से किसान कल्याण के नाम पर लगाये टेक्स को वापस ले अन्यथा लोक डाउन के बाद जिला स्तर पर आंदोलन किया जाएगा