कोविड-19 गाइड लाइन के उल्लंघन पर जिलेभर में सघन कार्रवाई -19 हजार 400 रूपए लगाया जुर्माना
बूंदी.KrishnaKantRathore/ @www.rubarunews.com- आमजन को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए कोविड-19 गाइड लाइन का उल्लंघन करने वाले लोगों पर जिला प्रशासन की ओर जिलेभर में प्रभावी कार्रवाई की गई और बिना मास्क मिले लोगों के चालान बनाकर जुर्माना किया। साथ ही घर से बाहर निकलते समय मास्क लगाने के लिए समझाईश की गई।
जिला कलेक्टर आशीष गुप्ता ने आमजन से अपील की है की कोरोना संक्रमण अभी खत्म नहीं हुआ है।आमजन को विशेष एहतियात बरतने की जरूरत है। घर से बाहर जाने पर मास्क का प्रयोग करें और सामाजिक दूरी बनाए रखें।
कोविड-19 गाइड लाइन की उल्लंघन करने पर 56 व्यक्तियों के चलाना बनाकर 19 हजार 400 रूपए का जुर्माना किया गया। वहीं 165 व्यक्तियों को सोशल डिस्टेसिंग के लिए पाबंद किया गया। इसके अलावा मास्क पहनने के लिए 174 तथा 67 दुकानदारों को सैनेटाईजर रखने के लिए पाबंद किया गया।