ताजातरीनराजस्थान

कोटा के इटावा और सांगोद में 24-24 करोड़ से बनेंगे उप-जिला अस्पताल

कोटा.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- जिले के इटावा और सांगोद में 24-24 करोड़ रुपए की लागत से आधुनिक सुविधाओं से युक्त उप-जिला अस्पताल बनाए जाएंगे। इसके लिए टेंडर जारी हो चुके हैं और निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और हीरालाल नागर के प्रयासों से इन अस्पतालों को बजट में स्वीकृति मिली थी।

नए अस्पताल बनने से ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएं और सुदृढ़ होंगी। स्थानीय लोगों को प्राथमिक और आपातकालीन इलाज के लिए अब कोटा शहर तक नहीं जाना पड़ेगा। घर के पास ही सस्ता और सुलभ इलाज उपलब्ध हो सकेगा, जिससे समय और धन की बचत होगी।
100 से 150 बेड की होगी क्षमता
मुख्यमंत्री बजट घोषणा 2024-25 के तहत बनने वाले इन अस्पतालों में 100 से 150 बेड की व्यवस्था होगी। निर्माण के लिए पर्याप्त भूमि उपलब्ध करा दी गई है। इनमें ओपीडी ब्लॉक के साथ बाल रोग, स्त्री एवं प्रसूति रोग, आर्थोपेडिक, सर्जिकल, मेडिकल, ईएनटी, डेंटल, त्वचा रोग, मनोचिकित्सा, नेत्र रोग, जेरिएट्रिक और जनरल वार्ड जैसी सुविधाएं होंगी।
चिकित्सालयों में ऑपरेशन थिएटर, इमरजेंसी ब्लॉक, आईसीयू, ब्लड बैंक, रेडियोलॉजी, प्रयोगशाला, एमएनसीयू, एसएनसीयू और एडमिन ब्लॉक भी शामिल होंगे। मरीजों और परिजनों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए लिफ्ट और फायर फाइटिंग सिस्टम की व्यवस्था भी की जाएगी, ताकि इलाज सुरक्षित और सुचारु रूप से मिल सके।