किसान आंदोलन के समर्थन में निकाली जाएगी ट्रैक्टर रैली 12 को
गोहद.Shashikant Goyal/ @www.rubarunews.com>> केंद्र सरकार द्वारा लाए गए कृषि कानून बिलों को लेकर लगातार डेढ़ माह से विरोध स्वरूप आंदोलन चल रहा है, किसान आंदोलन के चलते केंद्र कृषि कानून को वापस नहीं ले रही है, किसान बड़ी संख्या में दिल्ली के सभी बॉर्डर पर डेरा डाले हुए हैं उसी कड़ी में मध्यप्रदेश में भी जगह-जगह ट्रैक्टर रैली निकालकर आंदोलन का समर्थन किया जा रहा है, तय कार्यक्रम के अनुसार पूर्व मुख्यमंत्री एवं लहार विधायक डॉ गोविंद सिंह के मुख्य अतिथि एवं गोहद विधायक मेवाराम जाटव की अध्यक्षता में मंगलवार को गांवों से लगभग 500 से अधिक ट्रैक्टर महर्षि अरविंद महाविद्यालय पर जमा होंगे जहां से एकत्रित होकर रैली के रूप में गोहद चौराहा से मुख्य सडक़ होते हुए गोलंबर तिराहा, गंज बाजार, पुराना बस स्टैंड, सदर बाजार, इटायली गेट, के रास्ते नया बस स्टैंड स्थित अंबेडकर पार्क पहुंचेगी एवं सभा के रूप में परिवर्तित होंगे सभा के उपरांत एसडीएम को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर कार्यक्रम समापन किया जाएगा। यह जानकारी विधायक मेवाराम जाटव ने अपने बंगले पर प्रेस वार्ता के दौरान दी, इसमें मुख्य रूप से वीरेंद्र सिंह राणा पर्यवेक्षक मालनपुर, राघवेंद्र शर्मा ब्लाक अध्यक्ष, उमेश कांकर, टोनी मुद्गल शहर अध्यक्ष, आशीष गुर्जर, नरोत्तम चौरसिया, गोपाल पचौरी, शाबू खान, बॉबी जर्मन, अवधेश शुक्ला, सलीम बख्श, गोविंद परिहार, जावेद खान एबॉबी जर्मन, पिंकी उच्चाडिया सहित लगभग दो दर्जन से अधिक लोग शामिल थे।