राजस्थान

श्री तीर्थराज सम्मेद शिखरजी को पर्यटन क्षेत्र घोषित करने के विरोध में सकल जैन समाज का मौन जुलूस.

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- श्री तीर्थराज सम्मेद शिखर को झारखण्ड राज्य सरकार की अनुशंसा पर केन्द्रीय वन मंत्रालय द्वारा पर्यटन क्षेत्र घोषित किए जाने के विरोध में शुक्रवार को सकल जैन समाज के आव्हान पर बून्दी में मौन जुलूस निकालकर विरोध जताया गया। जुलूस में बड़ी संख्या में जैन समाज के महिला पुरूषों व युवाओं ने भाग लिया। मौन जुलूस रैली को चौगान जैन मंदिर से समाज के वरिष्ठ त्रिलोक जैन ने झंडी दिखाकर रवाना किया। मौन जुलूस शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचा जहां राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया।

श्री तीर्थराज सम्मेद शिखरजी को पर्यटन क्षेत्र घोषित करने के विरोध में सकल जैन समाज का मौन जुलूस. Silent procession of Sakal Jain Samaj in protest against declaration of Shri Teerthraj Sammed Shikharji

सकल जैन समाज के अध्यक्ष ओमप्रकाश बड़जात्या की अगुवाई में मौन जुलूस को दिगम्बर जैन समाज के अध्यक्ष रविंद्र काला, सिलोदी तीर्थ क्षेत्र के पंडित मयंक शास्त्री, महेश पाटोदी, आदित्य भंडारी, राजेंद्र जैन, सकल जैन समाज के मंत्री दिनेश जैन, महिला अध्यक्ष बाकलीवाल, शकुंतला ,वात्या ,प्रियंका जैन आदि ने संबोधित करते हुए कहा कि सम्मेद शिखर को पर्यटन क्षेत्र घोषित करना इसकी स्वतंत्र पहचान, पवित्रता और भव्यता को नष्ट करना है। धार्मिक पर्वत पारसनाथ पूरे भारतवर्ष के करोड़ों जैन धर्मावलम्बियों का श्रद्धा और आस्था का सर्वोच्च तीर्थ स्थल है। इस दौरान महेंद्र जैन प्रदीप हरसोरा, सुरेंद्र छाबड़, प्रमोद गंगवाल, आदिश लुहाड़िया, विरभीनंद छाबड़ा, अनिता, नवीन गंगवाल, जितेन्द्र पाटनी, प्रद्युमन पाटनी, पारस पाटनी, जिनेश जैन, सुनील जैन, दिलीप बाकलीवाल सहित बड़ी संख्या में सकल जैन समाज के लोग मौजूद रहे।