कायन हाउस संघर्ष समिति ने किया प्रेस क्लब का सम्मान
बूंदी.KrishnaKantRathire/ @www.rubarunews.com- बूंदी प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अनन्त मूंदड़ा और सदस्यों का शनिवार साय श्री घोड़े वाले हनुमान मंदिर परिसर में कायन हाउस संघर्ष समिति के सदस्यों द्वारा स्वागत सत्कार किया गया । कायन हाउस संघर्ष समिति से जुड़े गोपाल माहेश्वरी , रमेश जांगिड़ , प्रह्लाद मीना ,कमलाशंकर शर्मा , भवानी शंकर, कुणाल दत्त शर्मा ने प्रेस क्लब सदस्यों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। कार्यक्रम में प्रेस क्लब से जुड़े राजकुमार राठौड़, नितिन गौतम, रियाजुल हुसैन, कमलेश शर्मा, भवानी सिंह हाडा, सलीम अली, वेदेश शिंहर, कृष्ण कांत राठौर, गजेंद्र सिंह सोलंकी, मुकेश श्रंगी, साजिद अली, रईस खान, रवि गुर्जर, प्रमोद श्रंगी आदि उपस्थित थे