कलेक्टर संजय कुमार न प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों की संयुक्त बैठक में निर्देश दिए
दतिया @rubarunews.com कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार ने प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों की संयुक्त बैठक में संबोधित करते हुए कहा कि निर्वाचन के दौरान कानून व्यवस्था बनाये रखने में प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों की अहम् भूमिका है।
कलेक्टर संजय कुमार शुक्रवार को देर शाम नवीन कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में भाण्ड़ेर (अ.जा.) विधानसभा उपनिर्वाचन मं कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में अपर कलेक्टर विवेक रघुवंशी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल मोर्य, उपजिला निर्वाचन अधिकारी अशोक सिंह चैहान, भाण्ड़ेर विधानसभा निर्वाचन हेतु नियुक्त रिटर्निग आॅफीसर अरविन्द माहौर, सहायक रिटर्निग ऑफीसर सूर्यकांत त्रिपाठी सहित प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर संजय कुमार ने प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों की संयुक्त बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि उपनिर्वाचन के दौरान कानून व्यवस्था बनाये रखने में अहम् भूमिका है। उन्होंने प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह आपसी समन्वय बनाकर कार्य करें। संबंधित क्षेत्र के कार्यपालिक मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारी संयुक्त भ्रमण करें ऐसे क्षेत्र जहां मतदान के दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना होने की संभावना है। उन मतदान केन्द्रों को चिन्हित करें। ऐसे व्यक्तियों के खिलाफ कार्यवाही करें जो चुनाव को प्रभावित कर सकते है।
जिलादण्ड़ाधिकारी ने राजस्व अधिकरियों से कहा कि कार्यपालिक मजिस्ट्रेट के रूप में आपको शक्तियां है। राजस्व अधिकारी अपनी शक्तियों को पहचाने एवं कार्यवाही करें। श्री कुमार ने कहा कि प्रदेश में अन्य स्थानो के साथ जिले की भाण्ड़ेर विधानसभा क्षेत्र में 3 नवम्बर को उपचुनाव होने के कारण संपूर्ण जिले में आदर्श आचारण संहिता लागू हो गई है। अतः प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि उनके क्षेत्र में आदर्श आचरण संहिता का सख्ती के साथ पालन होने के साथ कार्यवाही परिलक्षित भी हो।
कलेक्टर संजय कुमार ने कहा कि धारा 107-116, धारा 151 जिला बदर, रासुका, अवैध शराब की बिक्री, परिवहन, भंड़ारण, कोलाहल नियंत्रण अधिनियम, बिना अनुमति के वाहनों का संचालन, रैलिया, आमसभाओं का आयोजन, सम्पति विरूपण अधिनियम, इंटर स्टेट वार्डर पर चैक पोस्ट, संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों की समीक्षा की गई।