कलेक्टर व एसपी ने सिरसा को शील करने के निर्देश दिए
दतिया @ rubarunews.com लॉक डाउन के चलते जिला प्रशासन ने व्यवस्थाओं को लेकर दिखाई सख्ती। सेंवढ़ा के सिरसा गाँव मे तीन कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने बाद ग्रीन जॉन से ऑरेंज जॉन में आया दतिया।
उक्त संक्रमित की पुष्टि उपरांत हरकत में आया जिला प्रशासन। कलेक्टर रोहित सिंह ने देर रात बुलाई आपात बैठक। सुबह ही कलेक्टर रोहित सिंह और एसपी अमन सिंह राठौड़ ने सिरसा ग्राम का दौरा कर गांव को शील करने के दिए निर्देश। अनुविभागीय अधिकारी बीरेन्द्र बघेल व अन्य अधिकारियों की तैनाती कर आवश्यक निर्देश दिए।
दतिया में सावधानी बरतने की जरुरत। सिविल अस्पताल सेंवढ़ा की ओपीडी बंद। पॉजिटिव मरीजों के आसपास निवासरत ग्रामीणों की कराई जा रही स्क्रीनिंग। सेंवढ़ा बाजार बंद कराया गया।