आम मुद्देताजातरीनमध्य प्रदेशस्वास्थ्य

कलेक्टर, एस पी ने किया इंदरगढ़ का निरीक्षण, संक्रमित क्षेत्र को बनाया कंटेटमेंट जॉन

दतिया @ rubarunews.com इंदरगढ़ नगर के मोहल्ले में तीन साल की बच्ची कोरोना संक्रमित पाये जाने के बाद जिला कलेक्टर एस पी ने इंदरगढ़ क्षेत्र का दौरा किया। कलेक्टर ओर एसपी ने मोहल्ले ओर गलियों को सील कर कंटेटमेंट जॉन घोषित किया है।

 

इसकी 24 घन्टे निगरानी रखने के निर्देश दिए गए है। वही इंदरगढ़ व्यापारियों ने स्वेच्छा से बाजार बंद रखा है ओर प्रशासन का सहयोग किया है। इंदरगढ़ में कोरोना संक्रमण आने के बाद से जहा लोगों में दहशत है तो वही संक्रमित बच्ची के प्रति संवेदनाएं भी है। स्थानीय नागरिकों द्वारा बच्ची जल्द ठीक होने की प्राथर्ना की जा रही है।

 

आज दतिया कलेक्टर रोहित सिंह और एसपी अमन सिंह राठौर ने हॉटस्पॉट क्षेत्र का निरीक्षण किया। हॉटस्पॉट क्षेत्र को कंतेंटमेंट एरिया घोषित कर पॉजिटिव निकली मरीज के घर के पास तीन गालियां और आसपास के मकान ओर दुकानों को पूर्ण रूप से सील कर दिया गया है। कलेक्टर ने वार्ड पार्षद अरविंद जाट से वार्ड की जानकारी ली। वही तहसीलदार दीपक यादव को सील किए गए जगह की 14 दिन तक सख्त निगरानी के निर्देश दिए है। वार्ड वासियों की भी स्क्रीनिंग कराई जाएगी।

 

कलेक्टर रोहित सिंह के साथ एस पी अमन सिंह राठौर, एडीएम विवेक रघुवंशी, सीएमएचओ एस एन उदयपुरिया, एसडीएम वीरेंद्र बघेल, अशोक सिंह चौहान, एसडीओपी सेवड़ा आर एस राठौर, तहसीलदार दीपक यादव, सीएमओ विजय बहादुर सिंह, थाना प्रभारी राजू रजक, बीएमओ डॉ डी एस पवार, पटवारी मनोज गुप्ता, स्वास्थ्य विभाग, न.प.कर्मचारी,पुलिस स्टाफ, नगर रक्षा समिति सदस्य आदि उपस्थित रहे।