मध्य प्रदेशस्वास्थ्य

कंपनी प्रबंधन ने किए श्रमिकों की सुरक्षा के प्रबंध

मालनपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>> कोरोना नामक वैश्विक महामारी के चलते सरकार ने 3 मई तक लॉक डाउन कर रखा है लॉक डाउन मैं सरकार ने फूड कंपनियों को कुछ शर्तों के साथ चलाने की अनुमति प्रदान की है ऐसी स्थिति में श्रमिकों की सुरक्षा को लेकर कंपनियां भी चोकन्नी है मालनपुर क्षेत्र में संचालित नोवा कंपनी प्रबंधन ने श्रमिकों की सुरक्षा के लिए कंपनी में आने जाने वाले श्रमिकों को बाकायदा गेट कर सेनीटाइज किया जाता है और स्वास्थ्य परीक्षण भी करवाया जाता है कंपनी में भी सुरक्षा व्यवस्था का विशेष ख्याल रखा जाता है मुंह सर ढक कर हाथों में दस्ताने पहनकर श्रमिक काम करते हैं बाकायदा दूरियां बनाकर काम किया जाता है यहां तक कंपनी मे श्रमिकों को लाने ले जाने वाली बसों को भी सैनिटाइज किया जाता है।

वीआरएस पारस ने श्रमिकों के लिए बनाई सेनीटाइज सुरंग

औद्योगिक क्षेत्र मालनपुर में संचालित वीआरएस पारस कंपनी प्रबंधन ने कंपनी में कार्यरत श्रमिकों के लिए गेट पर सैनिटाइज सुरंग बनवाई है गेट से प्रवेश लेने वाले श्रमिक सुरंग में  जाकर सैनिटाइज होते हैं फिर कंपनी में प्रवेश करते हैं आते समय भी सेनीटाइज होकर घर जाते हैं हालांकि औद्योगिक क्षेत्र मालनपुर में संचालित सभी  कंपनियां श्रमिकों की सुरक्षा को लेकर चोकन्नी है और कोई चूक नहीं बरतना चाहती है।