मध्य प्रदेश

उपार्जन केंद्र पर नहीं खरीदा जा रहा कई किसानों का गेहूं किसान चिंतित

गोहद.Desk/ @www.rubarunews.com>> लोक डाउन के चलते किसानों को हो रही समस्या को देखते हुए शासन ने उपार्जन केंद्र पर एक दिन में 6 किसानों को एसएमएस के जरिए आमंत्रित किया था जिसमें सचिव द्वारा  सैनिटाइजर हाथ धोने के लिए साबुन पानी मास्क आदि की व्यवस्थाएं करने के आदेश सचिव को दिए थे लेकिन कई जगह सचिवों द्वारा यह व्यवस्थाएं नहीं की गई उसका ही एक मामला फतेहपुर उपार्जन केंद्र पर आया जिसमें सहकारी संस्था के सचिव अशोक तोमर द्वारा कई किसानों को बिना माल खरीदे वापस किया जा रहा था जिसमें कल अमरीक सिंह निवासी चंदोखर की ट्रॉली वापस कर दी वही कल से ही अरविंद सिंह भदोरिया जसरथ पुरा एवं राजेंद्र सिंह तोमर चंदोखर की भी  ट्रोलियां सेंटर पर ही खड़ी रही जिन्हें तोलने से मना कर दिया किसानों ने आरोप लगाया कि सचिव द्वारा पैसे मांगे जा रहे हैं जिससे गेहूं ना खरीदने की शिकायत एसडीएम आर ए प्रजापति से मोबाइल द्वारा की गई तब कहीं सचिव गेहूं तोलने के लिए तैयार हुए मीडिया मीडिया कर्मियों ने सेंटर पर पहुंचकर जब देखा गया तो मजदूर पल्लेदार मुंह पर बिना मास्क लगाए असुरक्षित तरीके से गेहूं तौल रहे थे जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन नहीं किया जा रहा था साथ ही सेंटर पर हाथ धोने के लिए पानी साबुन सैनिटाइजर आदि की कोई व्यवस्था नहीं की गई थी जिससे शासन द्वारा लोक डाउन करने के मंसूबों पर पानी फिरता नजर आ रहा है क्योंकि जिस तरह से सचिव द्वारा मजदूरों एवं किसानों के साथ बिना सुरक्षा किए लापरवाही पूर्वक तुलाई करने से सोशल डिस्ट्रेसिंग का पालन नहीं हो पा रहा है जिससे बीमारी फैलने का अधिक आशंका बनी रहती है।

इनका कहना है:

हमारी ट्रॉली 24 घंटे पहले से  भरी हुई खड़ी है लेकिन सचिव द्वारा तोली नहीं जा रही है जबकि अभी आई हुई ट्रोलियों को बराबर तोला जा रहा है मौसम भी खराब है।

अरविंद सिंह भदौरिया किसान जसरथपुर